5 स्टार होटल में बदलेगा 100 साल पुराना महल, Tata Group की कंपनी के साथ डील, फोकस में रहेगा शेयर
Taj Pushpabanta Palace: त्रिपुरा सरकार ने 100 साल पुराने पुष्पबंता पैलेस को विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल में बदलने के लिए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के साथ एक समझौता किया.
)
Taj Pushpabanta Palace: त्रिपुरा में एक 100 साल पुराने महल को 5 स्टार होटल में बदलने का प्रोसेस शुरू हो गया है. इस महल को होटल में बदलने की जिम्मेदारी टाटा ग्रुप (Tata Group) की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने ली है. इस प्रोजेक्ट पर 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. इंडियन होटल्स शेयर का भाव 750.15 रुपये है. सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर पर इस खबर का असर दिख सकता है.
त्रिपुरा सरकार और IHCL में समझौता
त्रिपुरा सरकार ने 100 साल पुराने पुष्पबंता पैलेस (Pushpabanta Palace) को विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल में बदलने के लिए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के साथ एक समझौता किया. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि इस संबंध में दोनों पक्षों ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बंपर मुनाफा देंगे ये 5 Stocks, पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकार पुष्पबंता पैलेस में एक विश्व स्तरीय पांच सितारा होटल स्थापित करने के लिए ताज समूह के स्वामित्व वाली इकाई आईएचसीएल के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है. यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इस समझौते पर रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर हस्ताक्षर किए गए.
250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत
यह पहली बार है जब आईएचसीएल ने किसी राज्य सरकार के साथ विश्वस्तरीय पांच सितारा होटल विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रस्तावित होटल का नाम ताज पुष्पबंता पैलेस (Taj Pushpabanta Palace) होगा और इसे अगले तीन वर्षों में 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ताज समूह विकसित करेगा.
ये भी पढ़ें- बाजार खुलने पर फोकस में रहेगा ये Realty Stock, कंपनी गुरुग्राम में 2 प्रोजेक्ट्स पर करेगी ₹4,000 करोड़ का निवेश
Indian Hotels Share Price
टाटा ग्रुप की Indian Hotels के स्टॉका 52 वीक हाई 894.15 रुपये और लो 507.45 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,06,778.77 करोड़ रुपये है. स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल शेयर अब तक 14 फीसदी और बीते 3 महीने में 12 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले 1 साल में शेयर में 38 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 140 फीसदी, 3 वर्ष में 270 फीसदी और 5 वर्ष में 570 फीसदी का दमदार रिटर्ट दिया है.
05:45 PM IST