एयरपोर्ट बिजनेस में उतरे Tata, दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट में और बेहतर होगी सुविधा
टाटा समूह (Tata Group) ने जीएमआर (GMR) की एयरपोर्ट कारोबार इकाई में 8,000 करोड़ रुपये में करीब 45 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.
इसमें 3,520 करोड़ रुपये के निवेश से टाटा समूह 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगा. (फोटो : PTI)
इसमें 3,520 करोड़ रुपये के निवेश से टाटा समूह 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगा. (फोटो : PTI)
देश के सबसे बड़े बिजनेस घराने टाटा समूह (Tata Group) ने सिंगापुर के सरकारी संपत्ति कोष जीआईसी (GIC) और एक अन्य कोष एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट के साथ मिलकर जीएमआर (GMR) की एयरपोर्ट कारोबार इकाई में 8,000 करोड़ रुपये में करीब 45 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. जीएमआर एयरपोर्ट के लिये यह सौदा कुल मिलाकर 17,700 करोड़ रुपये से अधिक का होगा. सौदा पूरा होने के बाद समूह की अग्रणी कंपनी जीएमआर इंफ्रा और उसकी अनुषंगियों के पास हवाईअड्डा इकाई में करीब 54 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि नए निवेशकों के समूह के पास करीब 45 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. शेष हिस्सेदारी कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट के पास है. 1 दिन पहले खबर आई थी कि टाटा समूह ऐसा करने की तैयारी कर रहा है.
इसमें 3,520 करोड़ रुपये के निवेश से टाटा समूह 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगा. वहीं जीआईसी 2,640 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और उसे जीएमआर एयरपोर्ट में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी. सिंगापुर के ही एक अन्य कोष एसएसर्जी नए निवेशकों के समूह में से 1,760 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और उसे कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होगी. जीएमआर समूह ने मुंबई में बुधवार को यह जानकारी दी.
जीएमआर समूह दिल्ली में देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे का संचालन करता है. दिल्ली हवाईअड्डे की सालाना क्षमता 7 करोड़ यात्रियों की है. समूह के पास हैदराबाद हवाईअड्डे का भी संचालन है जिसकी क्षमता 2.20 करोड़ यात्रियों की है. इसके अलावा फिलिपींस के मेक्तान- सेबू में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी और यूनान के क्रेटे हवाईअड्डे में भी उसकी 22 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
यहां यह उल्लेखनीय है कि टाटा समूह पहले से ही पूर्ण सेवा वाली विस्तारा एयरलाइन को चला रहा है. इसमें सिंगापुर एयरलाइंस उसकी भागीदार है. इसके अलावा सस्ती एयरलाइन एयर एशिया में भी उसकी भागीदारी है. ऐसे में हवाईअड्डा कारोबार में उसका प्रवेश करना इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है जब अदाणी समूह को देश में छह हवाईअड्डों के संचालन का ठेका मिला हे. अब तक इन हवाईअड्डों को सरकार द्वारा चलाया जा रहा था.
जीएमआर इंफ्रा में कार्यकारी निदेशक वित्त एवं रणनीति सौरभ चावला ने कहा कि इस सौदे के जरिये जीएमआर इंफ्रा की निजी इक्विटी निवेशकों को बाहर निकलने का रास्ता देने की भी मंशा है. इन निवेशकों के पास 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस सौदे से मिलने वाली राशि से समूह अपने 20,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करेगा.
11:08 AM IST