बाजार बंद होने के बाद Tata ग्रुप की कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q2 में नेट प्रॉफिट में आया उछाल, शेयर पर रखें नजर
Tata Elxsi Q2 Results: टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिमाही आधार पर 3.1 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है.
Tata Elxsi Q2 Results: टाटा ग्रुप की डिजाइन बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिमाही आधार पर 3.1 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी 24.6 फीसदी की तेजी देखी गई है. कंपनी के परिवहन व्यवसाय ने 8.8% की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. यह वृद्धि SDV और OEM व्यवसायों में तेजी और बड़े सौदों के कारण संभव हुई है.
Tata Elxsi Q2 Results: 200 करोड़ रुपए से बढ़कर 229.4 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
टाटा एलेक्सी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में टाटा एलेक्सी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 881.69 करोड़ रुपए से बढ़कर 955.1 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 200 करोड़ रुपए से बढ़कर 229.4 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कर-पूर्व लाभ 298.7 करोड़ रुपये है, जिसमें तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 18.3% की वृद्धि हुई है.
Tata Elxsi Q2 Results: EBITDA मार्जिन में हुई 70 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि
टाटा एलेक्सी को कारोबारी मुनाफे के मोर्चे के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी का दूसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन 27.9% रहा है. तिमाही-दर-तिमाही में इसमें 70 आधार अंकों की वृद्धि हुई है. टाटा एलेक्सी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, मनोज राघवन ने इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि कंपनी का ADAS, कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक और सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल (SDV) क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है, जिससे उसे दुनिया भर के OEM से बड़े सौदे मिल रहे हैं.
Tata Elxsi Q2 Results: 1.99 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE में टाटा एलेक्सी का शेयर 1.99% या 151.15 अंकों की तेजी के साथ 7762.35 रुपए, NSE पर टाटा एलेक्सी का शेयर 1.70 % या 129.70 अंक चढ़कर 7,744 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 9,200 रुपए और 52 वीक लो 6,411.20 रुपए है. इस साल तक कंपनी का शेयर 11.44% तक टूट गया है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 1.27% फीसदी तक टूटा है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी ने 5.23% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 48.23 हजार करोड़ रुपए है.
08:46 PM IST