Tata Consumer ने हेल्थ सप्लीमेंट सेगमेंट में आजमाया हाथ, लॉन्च किया प्लांट बेस्ड प्रोटीन पाउडर
Tata Consumer New Product: कंपनी ने खासतौर पर महिलाओं के लिए एक अच्छा और फिटनेस से संबंधित प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, इसमें कंपनी प्लांट बेस्ट प्रोटीन देने का वादा कर रही है.
Tata Consumer New Product: टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी टाटा कंज्यूमर ने हेल्थ सप्लीमेंट सेगमेंट में एंट्री मारी है. कंपनी ने प्लांट बेस्ड प्रोटीन पाउडर को लॉन्च करने का ऐलान किया है. टाटा कंज्यूमर ने खासकर महिलाओं के लिए एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम है Tata GoFit. इस प्रोडक्ट के तहत कंपनी ने प्लांट बेस्ड प्रोटीन पाउडर लॉन्च किए हैं, जिसे आसानी से मिलाया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि ये ये ईजी टू मिक्स फॉर्मूलेटेड प्रोडक्ट है, जिसमें प्रोबायोटिक्स की गुणवत्ता भी शामिल है. कंपनी अपने इनोवेशन, वेलनेस पोर्टफोलियो को मजबूत करने और अपने कुल एड्रेसेबल मार्केट का विस्तार करने पर फोकस कर रही है.
महिलाओं को खासतौर पर ध्यान में रखकर किए प्रोडक्ट लॉन्च
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के पैकेज्ड फूड्स (इंडिया) के प्रेसिडेंट दीपिका भान ने प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए कहा कि आजकल ट्रेंड में देखा जा रहा है कि कंज्यूमर अपनी फिटनेस के प्रति ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और न्यूट्रिशन पर भी फोकस कर रहे हैं.
कंपनी ने आगे बताया कि टाटा गोफिट (Tata GoFit) को खासतौर पर महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है और पाचन के अनुकूल एंजाइम और आंत के अनुकूल प्रोबायोटिक्स के साथ अलग से फॉर्मूलेट करके बनाया है. कंपनी ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, प्लांट प्रोटीन पाउडर सेगमेंट की बाजार क्षमता को अनलॉक करने और कंज्यूमर की उभरती जरूरतों को पूरा करने में लीड रोल निभाने की पोजीशन में है.
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में चाय, कॉफी, पानी, आरटीडी, सॉल्ट, दालें, मसालें, रेडी टू कुक और रेडी टू ईट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा टी ब्रांड है.
12:18 PM IST