Box Office Collection : तानाजी : द अनसंग वॉरियर ने पहले ही दिन छपाक को पछाड़ा, फैन्स ने लिया हाथोंहाथ
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर (Tanhaji : The Unsung Warrior)' और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' शुक्रवार को एकसाथ रिलीज हुई है.
दोनों की कमाई में 10 करोड़ रुपए का अंतर है. (Dna)
दोनों की कमाई में 10 करोड़ रुपए का अंतर है. (Dna)
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर (Tanhaji : The Unsung Warrior)' और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' शुक्रवार को एकसाथ रिलीज हुई है. लेकिन पहले दिन के आंकड़ों में छपाक ने तकरीबन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं तानाजी इस रेस में आगे निकल गई है. फिल्म ने तकरीबन 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि इसके बाद से ही दीपिका पादुकोण ने अपने पोस्ट प्रमोशन के कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. दोनों की कमाई में 10 करोड़ रुपए का अंतर है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अजय देवगन की यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है. हालांकि 'छपाक' की कमाई की बात करें तो यह इसके बजट को देखते हुए अच्छी है. दीपिका की फिल्म ने 6 करोड़ की ओपनिंग की है तो ये आगे के लिए अच्छे संकेत हैं.
दोनों ही बायोपिक
'द अनसंग वॉरियर (Tanhaji : The Unsung Warrior)' और 'छपाक (Chhapaak)' दोनों ही फिल्में असल जीवन पर आधारित फिल्में हैं. अजय की फिल्म तानाजी मालसुरे की असल कहानी है, जबकि दीपिका की फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की कहानी है.
TRENDING NOW
शीरोज कैफे से नाता
छपाक के बारे में ये कम ही लोग जानते होंगे कि इसकी कहानी का संबंध लखनऊ में चलने वाले 'शीरोज कैफे' से भी है. शीरोज कैफे में कार्यरत एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी फिल्म देखने के लिए एक सिनेमा हॉल पहुंचीं. वह फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित थीं. फिल्म में इस कैफे में काम करने वाली जीतू और कुंती ने भी अभिनय किया है. ये लोग अपने दोस्तों को बड़े पर्दे पर देख काफी खुश नजर आईं.
14 एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं काम कर रहीं
लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर परिवर्तन स्मारक परिसर में महिला कल्याण निगम द्वारा संचालित शीरोज हैंगआउट में 14 एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं काम कर रही हैं. कुछ महिलाओं को यहां से मिले हुनर के कारण उनकी जिंदगी ही बदल गई है.
वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दें
उधर, दिल्ली कोर्ट ने 'छपाक' के निर्माताओं को फिल्म बनाने में वकील अपर्णा भट्ट द्वारा दिए गए योगदान के मद्देनजर फिल्म में श्रेय देने का आदेश दिया है. अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश डॉ. पंकज शर्मा ने फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार और फिल्म के निर्माताओं को क्रेडिट रोल में वकील का नाम देने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा, "यह जरूरी है कि वास्तविक फुटेज और चित्र प्रदान करके वकील के योगदान को स्वीकार किया जाए."
स्क्रीनिंग में बदलाव का आदेश
इसके अलावा कोर्ट ने निर्माताओं से फिल्म की स्क्रीनिंग में यह पंक्ति भी जोड़ने के लिए कहा कि अपर्णा भट्ट महिलाओं के प्रति यौन और शारीरिक उत्पीड़न के मामलों से लड़ती रहती हैं.
01:56 PM IST