इस बैंक ने दिया 100% डिविडेंड का तोहफा, Q4 में घटा NPA, सालभर में दिया 22 फीसदी रिटर्न
TamilNad Mercantile Bank Q4 Results and Dividend: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी है.
TamilNad Mercantile Bank Q4 Results and Dividend: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 100 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है. बैंक द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा दिसंबर तिमाही के मुकाबले बैंक का ग्रॉस और नेट एनपीए दोनों में कमी आई है. चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली इनकम (NII) भी सालाना आधार पर बड़ी है.
TamilNad Mercantile Bank Q4 Results and Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
तमिलाड मर्केंटाइल बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए प्रति शेयर की फैसवेल्यू वाले शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए प्रति शेयर (100 फीसदी) फाइनल डिविडेंड (Tamilnad Mercantile Final Dividend) देने की सिफारिश की है. इसके लिए बैंक की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि AGM की तारीख और रिकॉर्ड डेट का ऐलान उचित समय में किया जाएगा.
TamilNad Mercantile Bank Q4 Results and Dividend: Q4 मुनाफे में नहीं हुआ कोई बदलाव, ग्रॉस और नेट एनपीए भी घटा
तमिलनाड मर्केंटाइल द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक कंपनी का जनवरी से मार्च की तिमाही में मुनाफा बिना बदलाव के 253 करोड़ रुपए रहा. वहीं, तिमाही के आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए 1.69 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी हो गया. नेट एनपीए भी तिमाही आधार पर 0.98 फीसदी से घटकर 0.85 फीसदी हो गया है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम 567.05 करोड़ रुपए रही. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 527.28 करोड़ रुपए थी.
TamilNad Mercantile Bank Share Price: सोमवार को 3.47 फीसदी तक चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 22.34 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का शेयर सोमवार को 3.47 फीसदी चढ़कर 498.95 रुपए पर बंद हुआ. बैंक का 52 हफ्ते का हाई 611.35 रुपए और 52 वीक लो 402.00 रुपए है. तमिलनाड मर्केंटाइल के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 22.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. बैंक का मार्केट कैप 7.90 हजार करोड़ रुपए है. बैंक का डिविडिंड यील्ड 4.01 फीसदी है.
09:56 PM IST