'स्टील किंग' का सपना होगा पूरा, Essar स्टील के अधिग्रहण को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) के फैसले में NCLAT दखल नहीं दे सकता. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि CoC फैसले में सभी के हितों का ध्यान रखें.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंकिंग सेक्टर को बहुत बड़ा फायदा मिलने जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंकिंग सेक्टर को बहुत बड़ा फायदा मिलने जा रहा है.
दिवालिया हो चुकी कंपनी एस्सार स्टील (Essar Steel) के रेजोल्यूशन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के फैसले को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) के फैसले में NCLAT दखल नहीं दे सकता. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि CoC फैसले में सभी के हितों का ध्यान रखें.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल को भी बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आर्सेलर मित्तल की एस्सार स्टील को खरीदने की बोली को भी मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत रेजोल्यूशन के लिए 330 दिन की समयसीमा से भी छूट दे दी. आर्सेलर मित्तल साल 2017 से एस्सार स्टील को खरीदने की कोशिश कर रही थी.
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने 5 जुलाई को आदेश दिया था कि एस्सार स्टील के ऑपरेशनल क्रेडिटर्स को फाइनेंशियल क्रेडिटर्स के बराबर मानते हुए भुगतान किया जाए. एस्सार स्टील की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंकिंग सेक्टर होगा फायदा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंकिंग सेक्टर को बहुत बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का मानना है कि यह फैसला बैंकिंग, मार्केट और देश के टैक्सपेयर्स के लिए बहुत पॉजिटिव है. फैसले के बाद से ही सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है. कॉर्पोरेशन बैंक का शेयर 11 फीसदी, सेंट्रल बैंक का शेयर 10 फीसदी, SBI का शेयर 5 फीसदी, PNB का शेयर 3 फीसदी की तेजी आई है.
Essar IBC Case | एस्सार स्टील के इन्सॉल्वेंसी मामले से टैक्सपेयर के लिए अच्छी खबर: अजय बग्गा
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2019
#SupremeCourt @AnilSinghvi_ #EssarSteel @Ajay_Bagga pic.twitter.com/swWk9JdVQx
अजया बग्गा का कहना है कि फैसले का सबसे ज्यादा फायदा बैकों को मिलेगा. फैसले के बाद SBI को 10,239 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, IDBI Bank को 4712 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं Canara Bank को 3639 करोड़ रुपए, PNB को 2860 करोड़ रुपए और प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI BANK को 2347 करोड़ रुपए मिल सकते हैं.
क्या है पूरा मामला.. यहां समझिए
Essar IBC Case | एस्सार स्टील के इन्सॉल्वेंसी मामले पर SC का फैसला @AnilSinghvi_ https://t.co/CdMgdG3qGX
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2019
आर्सेलर मित्तल का रास्ता साफ
सुप्रीम कोर्ट ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए आर्सेलर मित्तल की 42,000 करोड़ रुपए की बोली को भी मंजूरी दे दी. दिवालिया प्रक्रिया के तहत एस्सार स्टील को खरीदने के लिए आर्सेलर मित्तल की बोली मंजूर हुई थी, लेकिन अलग-अलग आपत्तियों की वजह से अधिग्रहण अटका हुआ था.
02:15 PM IST