Star Health: रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा फोकस, कंपनी MD ने कहा-गैर-नेटवर्क हॉस्पिटल के नियम सख्त किए
Star Health ने कहा कि कंपनी का फोकस इसके रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस होगा. कंपनी ने अपने लॉस रेश्यों को कम करने के लिए नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल्स के लिए नियमों को भी सख्त किया है.
कोविड-19 के बाद बढ़ा मेडिकल इंफ्लेशन.(Source: Pixabay)
कोविड-19 के बाद बढ़ा मेडिकल इंफ्लेशन.(Source: Pixabay)
Star Health: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का फोकस कंपनी के रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस पर है. हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि उनका लक्ष्य इंडस्ट्री से ज्यादा ग्रोथ हासिल करने का है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद राय के मुताबिक लॉस रेश्यों को कम करने के लिए नॉन नेटवर्क हॉस्पिटल से जुड़े नियम सख्य किए गए हैं, जिसका फायदा ग्राहकों को भी होगा.
गलत इस्तेमाल पर रोक
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health ad Allied Insurance) के एमडी आनंद राय (Anand Roy) ने कहा कि कंपनी ने अपने लॉस रेश्यों को कम करने के लिए नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल के नियम सख्त किए हैं. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इंश्योरेंस के गलत इस्तेमाल को रोकना है. कंपनी ने ग्रुप इंश्योरेंस के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के मुताबिक नए नियम लागू किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टार हेल्थ (Star Health) ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते अभी तक नियम सख्ती के साथ लागू नहीं हुए थे. जिसके चलते नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में गलत इस्तेमाल के जरिए ज्यादा बिलिंग हो रही थी.
कोविड के बढ़ा मेडिकल इंफ्लेशन
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 के बाद मेडिकल इंफ्लेशन में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आगे चलकर इसमें थोड़ी कमी आने की उम्मीद है.
नए हेल्थ प्रोडक्ट्स किए लॉन्च
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) ने निश्चित बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है. कंपनी ने 75 साल के उम्र के लोगों के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रोडक्ट को लॉन्च किया है.
उन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस पर लगे जीएसटी को भी कम करने की मांग की. राय ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी GST काफी ज्यादा है. इसे घटाकर 5 फीसदी किया जाना चाहिए.
10:47 AM IST