SpiceJet Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बजट एयरलाइन का मुनाफा 360% बढ़ा, स्टॉक 12% से ज्यादा चढ़ा
SpiceJet Q3 Results: 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में स्पाइसजेट का नेट प्रॉफिट 360% बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.28 करोड़ रुपये रहा था.
SpiceJet Q3 Results: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही ने एयरलाइन कंपनी ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में स्पाइसजेट का नेट प्रॉफिट 360% बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.28 करोड़ रुपये रहा था. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की संख्या में भारी उछाल के बावजूद फ्यूल की ऊंची कीमतों और रुपये में गिरावट से कारोबार प्रभावित हो रहा है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 12.31% चढ़कर बंद हुआ.
रिपोर्ट की तिमाही के लिए कुल आय पिछले साल की इसी तिमाही में 2,679 करोड़ रुपये की तुलना में 2,794 करोड़ रुपये थी. इसी अवधि के लिए, कार्य व्यय 2,687 करोड़ रुपये था, जबकि 2,579 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- ELSS में एकमुश्त निवेश करें या अपनाएं SIP?, जानिए क्या है इन्वेस्टमेंट का बेहतर विकल्प
रिकवरी के नए संकेत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, मुझे खुशी है कि स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट दर्ज किया है. हमने अपने परिचालन लक्ष्यों को पार कर लिया है और 2022 में हर एक महीने के लिए उच्चतम लोड फैक्टर को देखते हुए अपने बेजोड़ प्रदर्शन को जारी रखा है. मुनाफे को हमारे यात्री और कार्गो दोनों व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित किया गया है. रिकवरी के नए संकेत हैं और कुछ बहुत ही सकारात्मक विकास और पुनर्गठन की पहल तत्काल बंद हो रही है जो हमारे बैलेंस शीट को काफी मजबूत और नष्ट कर देगी.
उन्होंने कहा, हवाई यात्रा तेजी से वापस आ गई है, नई ऊंचाइयों को छू रही है और भारतीय विमानन बाजार की विशाल क्षमता की झलक दे रही है और हम एक मजबूत और रोमांचक 2023 की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख
SpiceJet का यात्री भार कारक सबसे ज्यादा
परिचालन मापदंडों के संदर्भ में, देश में सभी एयरलाइनों के बीच SpiceJet का यात्री भार कारक सबसे अधिक था. तिमाही के लिए औसत घरेलू भार कारक 91% था. एयरलाइन ने 15 नए मार्गो का शुभारंभ किया और तिमाही में 254 चार्टर उड़ानें संचालित कीं.
SpiceJet बोइंग 737एस, क्यू-400एस और मालवाहकों के बेड़े का संचालन करती है और उड़ान या क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत कई दैनिक उड़ानों का संचालन करने वाली देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय कंपनी है. एयरलाइन के अधिकांश बेड़े स्पाइसमैक्स की पेशकश करते हैं, जो भारत में सबसे विशाल इकोनॉमी क्लास सीटिंग है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर, तेज गर्मी से गेहूं फसल को बचाने के लिए करें ये काम, वरना होगा नुकसान
SpiceXpress ब्रांड से एयर कार्गो सर्विस
एयरलाइन स्पाइसएक्सप्रेस (SpiceXpress) ब्रांड नाम के तहत एक समर्पित एयर कार्गो सेवा भी संचालित करती है जो पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्गो पर निर्बाध कार्गो कनेक्टिविटी प्रदान करती है. स्पाइसएक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. रिपोर्ट की गई तिमाही में स्पाइसएक्सप्रेस का राजस्व 120 करोड़ रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(IANS इनपुट के साथ)
07:42 PM IST