142% बढ़ा मुनाफा, Q4 रिजल्ट के बाद चमकने लगा यह Solar Stock
Solar Stock: सोलर एनर्जी की दिग्गज कंपनी KPI Green Energy ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है और रेवेन्यू में 97% और नेट प्रॉफिट में 142% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नतीजों के बाद शेयर चमक रहा है और 6% की तेजी है.
KPI Green Energy Q4 Results.
)
KPI Green Energy Q4 Results.
12:11 PM IST
Solar Stock: सोलर पावर की दिग्गज कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन जारी किया जिसके बाद शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. कंसोलिडेटेड आधार पर Q4 में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 97% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 569 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 142% उछाल के साथ 104 करोड़ रुपए रहा और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 76% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नतीजों के बाद शेयर में 6% की तेजी देखी जा रही है और यह 440 रुपए (KPI Green Energy Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
KPI Green Energy Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 97% उछाल के साथ 569 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 76% उछाल के साथ 169 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 142% उछाल के साथ 104 करोड़ रुपए रहा. FY25 में ओवरऑल कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो टोटल इनकम में 70% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1755 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 69% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 581 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट 101% उछाल के साथ 325 करोड़ रुपए रहा.
कंपनी का 2.95+ GW का ऑर्डर बुक
31 मार्च 2025 के आधार पर केपीआई ग्रीन एनर्जी के लिए कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 950+ MW है. कंपनी के पास 2.95+ GW का ऑर्डर बुक है और 3.26+ GW की पावर इवैक्युएशन कैपेसिटी है. कंपनी के पास 5,946+ एकड़ का लैंड बैंक है. कंपनी 2030 तक 10 GW का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी का मार्केट कैप 8200 करोड़ रुपए के करीब है.
KPI Green Energy के बारे में जानें
TRENDING NOW
)
Kalpataru Limited IPO: अकाउंट में पड़े हैं ₹14,904 और लगाना है पैसा, तो Anil Singhvi से जान लें पूरी स्टोरी
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
UPS vs NPS: गारंटीड पेंशन चुनें या मार्केट रिटर्न पर बने रहें? रिटायरमेंट का फैसला लेने से पहले समझें पूरा गणित
KPI Green Energy एक सोलर पावर कंपनी है जो गुजरात के सूरत आधारित है. यह कंपनी रिन्यूएबल पावर प्लांट को डेवलप, ओन एंड ऑपरेट करती है और इसका ब्रांड नेम 'Solarism' है. इसके दो वर्टिकल हैं. पहला CPP यानी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर और दूसरा IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर. दुनियाभर के दिग्गज निवेशक- Vanguard, BlackRock, अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सिटी ग्रुप, गोल्डमैन सैशन, HSBC, मोतीलाल औसवाल जैसे दर्जनों निवेशकों का पैसा इस स्टॉक में लगा है.
12:11 PM IST