ऑर्डर के दम पर चमका यह Solar Power Stock, 2 महीने में निचले स्तर से 30% की शानदार रिकवरी
Solar Power Stock: केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर और हायब्रिड पावर की दिग्गज कंपनी है. कंपनी को फ्रेश ऑर्डर मिला है. निचले स्तर से शेयर 30% रिकवर कर चुका है, लेकिन अपने हाई से अभी भी यह 45% नीचे ट्रेड कर रहा है.
Solar Power Stock.
)
Solar Power Stock.
Solar Power Stock: सोलर पावर की कंपनी केपीआई ग्रीन के शेयर में ऑर्डर के दम पर अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. कंपनी ने लगातार दूसरे दिन खुशखबरी दी है जिसके कारण शेयर में तेजी है. आज यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 414 रुपए (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि पिछले 2 महीने में निचले स्तर से यह शेयर 30% से ज्यादा भाग चुका है. वैसे अभी भी यह शेयर 45% नीचे कारोबार कर रहा है.
KPI Green Energy Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर यानी CPP सेगमेंट में 14.90 MW के सोलर पावर प्लांट्स का ऑर्डर मिला है. कल यानी 19 मार्च को कंपनी ने बताया था कि NaBFID यानी नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट से 272 करोड़ रुपए की क्रेडिट फेसिलिटी मिली है. इससे 50MW के हायब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस किया जाएगा.
2030 तक 10 GW की कंपनी बनने का लक्ष्य
कंपनी अब अपना एक्सपैंशन गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा में भी कर रही है. हाल ही में कंपनी को कोल इंडिया से 300 MW का अब तक का सबसे बड़ ऑर्डर मिला है जो 1311 करोड़ रुपए का है. 15 जनवरी 2025 के आधार पर कंपनी का क्युमलेटिव ऑर्डर बुक 2.86 GW का है. इसमें 1.27 GW आईपीपी सेगमेंट से और 1.6 GW कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट से है. इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 3.40 GW की है. 2030 तक 10 GB इंस्टॉल्ड कैपेसिटी का लक्ष्य लेकर कंपनी चल रही है.
KPI Green Energy Share Price Target
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
इस शेयर ने अगस्त 2024 को 745 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से 60% के करीब टूटकर यह 29 जनवरी 2025 को 312 रुपए तक फिसल गया था. पिछले 2 महीने में इसने 30% की अच्छी रिकवरी की है. इस समय यह साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 414 रुपए पर कारोबार कर रहा है. SBI सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अगले 12-18 महीने के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है और 549 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारगेट करीब 32% अधिक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:46 PM IST