छुट्टी के दिन इस स्मॉलकैप कंपनी को विदेश में मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में दिया 321% रिटर्न, रखें नजर
VA Tech Wabag Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक,WABAG ने सऊदी अरब के रियाद शहर में स्थित अल हायर इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 371 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( 3,251 करोड़ रुपये) का कंसोर्टियम ऑर्डर हासिल किया है.
)
VA Tech Wabag Share Price: वाटर टेक्नोलॉजी स्पेस की लीडिंग कंपनी Va Tech Wabag ने छुट्टी के दिन एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वाटर ट्रीटमेंट कंपनी WABAG ने सऊदी अरब के रियाद शहर में स्थित अल हायर इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 371 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( 3,251 करोड़ रुपये) का कंसोर्टियम ऑर्डर हासिल किया है. सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Wabag Order: ₹3,251 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Va Tech Wabag को यह सऊदी अरब के रियाद में 200 एमएलडी इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के लिए एक कंसोर्शियम ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर का साइज 3251 करोड़ रुपये है. WABAG ने इस वर्ष की शुरुआत में सऊदी अरब के रास तनुरा रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में 20 एमएलडी इंडस्ट्रियल वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट (IWWTP) के लिए इंजीनियरिंग और खरीद (EP) ऑर्डर हासिल किया, जहां Miahona Company प्रोजेक्ट डेवलपर है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को खरीदें ये 5 Stocks, 5-30 दिन में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
TRENDING NOW
WABAG सऊदी अरब में दशकों से सक्रिय है, वाटर और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण और संचालन कर रहा है. यह नया ऑर्डर क्षेत्र में इसके पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है.
इस ऑर्डर पर कंपनी के रिजनल हेड- सेल्स एंड मार्केटिंग शिवकुमार वी ने कहा, हम अपने मौजूदा ग्राहक से 200 एमएलडी इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का यह ऑर्डर पाकर बेहद खुश हैं. हम Miahona Company, Marafiq, Besix Group and SWPC के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने WABAG पर भरोसा और भरोसा जताया है. यह ऑर्डर जीत सऊदी अरब में हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और मध्य पूर्व क्षेत्र में हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करता है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में दिया 193% रिटर्न
VA Tech Wabag Q3 Results
VA Tech Wabag के दिसंबर तिमाही के नतीजे आए गए हैं. FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹63 करोड़ से बढ़कर ₹70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, रेवेन्यू ₹704 करोड़ की तुलना में ₹811 करोड़ रहा.
VA Tech Wabag Share Price
VA Tech Wabag का शेयर शुक्रवार (7 फरवरी) को 1.90 फीसदी गिरकर 1365.90 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,943.95 रुपये और लो 650.05 रुपये है. स्टॉक अपने हाई से 30 फीसदी नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 96 फीसदी बढ़ चुका है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर ने 322 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 72% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:59 PM IST