
Power Stock
KPI Green Energy Share Price: स्मॉलकैप पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में शुक्रवार को 4% की उछाल देखी गई. कंपनी को गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) से कैटेगरी-A पावर ट्रेडिंग लाइसेंस मिलने की घोषणा के बाद पावर स्टॉक में तेजी दर्ज की गई.
GERC से मिले इस Category-A लाइसेंस के बाद KPI Green Energy को अब पावर ट्रेडिंग की मंजूरी मिल गई है. इसका फायदा यह होगा कि कंपनी अब पावर एक्सचेंजों और शॉर्ट-टर्म बाइलेटरल मार्केट्स में सीधे बिजली की ट्रेडिंग कर सकेगी.
अपनी 6 GW+ की रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को बाज़ार की मांग के अनुसार ऑप्टिमाइज कर पाएगी. औद्योगिक और यूटिलिटी ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार बिजली उपलब्ध करवा सकेगी.
ग्राहकों को ग्रीन एनर्जी विकल्प उपलब्ध कराएगी जो ESG लक्ष्यों को भी सपोर्ट करेंगे. ओपन एक्सेस कंज्यूमर्स के लिए बिजली खरीदना आसान और तेज होगा. एक्सचेंज आधारित रेट्स के जरिए पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य निर्धारण सुनिश्चित किया जाएगा.
KPI Green Energy की सहायक कंपनी Sun Drops Energia को 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का नया ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट कैपिटव पावर प्रोड्यूसर (CPP) सेगमेंट के तहत विकसित किया जाएगा. ऑर्डर Distributed Renewable Energy Bilateral Purchase (DREBP) Policy के तहत कई औद्योगिक निवेशकों द्वारा दिया गया है. परियोजना का कार्यान्वयन 2026-27 तक विभिन्न चरणों में किया जाएगा.
Q1FY26 में KPI Green Energy का रेवेन्यू 73% और मुनाफा 55% बढ़कर ₹111 करोड़ पहुंच गया. कंपनी का EBITDA भी 55% बढ़कर ₹208 करोड़ हुआ. इस समय कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 4 GW है और इसे 2030 तक 10 GW तक ले जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- Diwali Stocks: रॉकेट बनेगा पोर्टफोलियो! SBI सिक्योरिटीज के ये 15 स्टॉक्स कर सकते हैं धमाका
हालांकि 2025 में अब तक KPI Green Energy के शेयरों में 21% की गिरावट देखी गई है. जबकि 3 महीने में यह 18% से ज्यादा गिरा है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 115% और 3 साल में 338% का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 वर्ष में शेयर 6531% से ज्यादा चढ़ा है.

स्टॉक का 52 वीक हाई 589 रुपए है जो इसने 3 जनवरी 2025 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 312.95 रुपए है, जो इसने 29 जनवरी 2025 को टच किया. कंपनी का मार्केट कैप 8,571.51 करोड़ रुपए है.
Q1. KPI Green Energy को कौन सा नया लाइसेंस मिला है?
कंपनी को गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (GERC) से कैटेगरी-A पावर ट्रेडिंग लाइसेंस मिला है.
Q2. इस लाइसेंस से कंपनी को क्या फायदा होगा?
अब कंपनी बिजली की खरीद और बिक्री कर सकेगी.
Q3. KPI Green Energy की कुल पावर क्षमता अभी कितनी है?
कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 4 गीगावाट (GW) है.
Q4. कंपनी को 100 मेगावाट का नया प्रोजेक्ट किसने दिया है?
KPI की सब्सिडियरी कंपनी Sun Drops Energia को यह ऑर्डर मिला है.
Q5. यह नया प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा?
यह 2026-27 तक विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)