बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी ने किया नतीजों के साथ 200% के डिविडेंड का ऐलान, Q2 में हुआ ₹1750 करोड़ का मुनाफा
साथ ही डिविडेंड (Dividend News) का भी ऐलान कर रही. इस कड़ी में NBFC सेक्टर की कंपनी Shriram Finance ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 1750 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. साथ ही 200% के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Shriram Finance Q2 Results: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा. लेकिन नतीजों के चलते जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. साथ ही डिविडेंड (Dividend News) का भी ऐलान कर रही. इस कड़ी में NBFC सेक्टर की कंपनी Shriram Finance ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 1750 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. साथ ही 200% के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Shriram Finance Dividend
एक्सचेंज फाइलिंग में Shriram Finance ने बताया कि शेयरहोल्डर्स के अंतरिम डिविडेंड (Dividend) को मंजूरी दी है. इसके तहत FY24 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 20 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली है. यानी निवेशकों प्रति शेयर 200% का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. साथ ही बोर्ड ने FCSPL में हिस्सा खरीद पर करार को मंजूरी दे दी है.
Shriram Finance: Q2 नतीजे
फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में मुनाफा 1750 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1555 करोड़ रुपए था. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII भी बढ़कर 4594 करोड़ रुपए रहा, जबकि 4368 करोड़ रुपए का अनुमान था. पिछले साल सितंबर तिमाही में 3777 करोड़ रुपए थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तिमाही आधार पर बुरे फंसे लोन यानी NPA के आंकड़े भी घटे हैं. पहली तिमाही के मुकाबले ग्रॉस NPA 6.03% से घटकर 5.79% पर आ गया है. साथ ही नेट NPA 2.96% से घटकर 2.80% पर आ गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST