Share Buyback: कूलर बनाने वाली कंपनी वापस खरीदेगी शेयर, हर शेयर पर मिलेगा 103% का प्रीमियम, 20% उछला
Symphony Share Buyback: Symphony ने 2,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक का ऐलान किया है. शेयर बायबैक ऐलान और कंपनी के दमदार नतीजे से शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है.
Symphony Share Buyback: कूलर बनाने वाले देश की दिग्गज कंपनी सिम्फनी लिमिटेड (Symphony Ltd) ने मंगलवार (6 अगस्त) को जून तिमाही के नतीजों के साथ शेयर बायबैक (Share Buyback) की घोषणा की है. Symphony ने 2,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक का ऐलान किया है. शेयर बायबैक ऐलान और कंपनी के दमदार नतीजे से शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है. शेयर 20 फीसदी उछलकर 1474.90 के स्तर पर पहुंच गया.
Symphony Share Buyback: 103% प्रीमियम पर शेयर बायबैक
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Symphony 2.85 लाख शेयरों का बायबैक करेगी . कंपनी बायबैक पर 71.40 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कुल हिस्सेदारी में से 0.41% इक्विटी का कंपनी बायबैक करेगी. बता दें कि सिम्फनी दुनिया के करीब 60 से अधिक देशों में कारोबार करती है. यह एयर-कूलर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 7% उछला, 2 साल में 150% रिटर्न
Symphony Q1 Results: 267% बढ़ा मुनाफा
TRENDING NOW
कूलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने मंगलवार को अपनी तिमाही नतीजों को ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटे मुनाफा 267 फीसदी बढ़कर 88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 24 करोड़ रुपये था. इस दौरान, कंपनी की आय 75% चढ़कर 531 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जून तिमाही में कंपनी का EBIDTA यानी कामकाजी मुनाफा 327 फीसदी बढ़कर 111 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में EBITDA 26 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही में सालाना आधार पर मार्जिन 8.6% से बढ़कर 20.9% हो गई.
Symphony Dividend Details: 50% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
सिम्फनी ने पहली तिमाही के दमदार नतीजे के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया. कंपनी 2 रुपये फेस वैल्यू पर 1 रुपये (50%) अंतरिम डिविडेंड देगी.
02:22 PM IST