Pump बनाने वाली कंपनी को यूपी सरकार से मिला ऑर्डर, शेयर में लगा अपर सर्किट, सालभर में 575% रिटर्न
Shakti Pumps: यूपी सरकार (Uttar Pradesh government) से ऑर्डर मिलने के बाद BSE पर शेयर 5 फीसदी चढ़कर 4695.45 के स्तर पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 575 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
Shakti Pumps: सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयर में शुक्रवार (2 अगस्त) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यूपी सरकार (Uttar Pradesh government) से ऑर्डर मिलने के बाद BSE पर शेयर 5 फीसदी चढ़कर 4695.45 के स्तर पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 575 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में शक्ति पंप्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9166% बढ़कर 92.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 1 करोड़ रुपये था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय113.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
Shakti Pumps Order Details: ₹558 करोड़ का मिला ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग से पीएम-कुसुम योजना (फेज-III) (PM-KUSUM scheme) के तहत पंपों की आपूर्ति के लिए 558.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. Shakti Pumps ने शेयर बाजार को बताया कि उसे योजना के कम्पोनेंट-B के तहत पूरे राज्य में 12,537 पंपों की आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है. यह ऑर्डर 31 मार्च, 2025 तक पूरा होगा.
TRENDING NOW
वीकेंड में इस कंपनी को मिला ₹516 करोड़ का नया ऑर्डर, सालभर में 70% दिया रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
कमजोर बाजार में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% तक उछला, सालभर में दिया 345% रिटर्न
Petrol-Diesel Price: 15 सितंबर की सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
इससे पहले, पिछले महीने 16 जुलाई को कंपनी को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से 1200 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर की वैल्यू 33.47 करोड़ रुपये है. यह ठेका PM-KUSUM योजना के तहत मिली.
Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
Shakti Pumps Share History
मल्टीबैगर स्टॉक ने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में स्टॉक 6 फीसदी और दो हफ्ते में 20 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 16 फीसदी, 3 महीने में 126 फीसदी और 6 महीने में करीब 213 फीसदी उछला है. इस साल शेयर में अब तक 355 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, एक साल में स्टॉक का रिटर्न 576 फीसदी से ज्यादा रहा.
01:47 PM IST