सेंसक्स में 700 अंकों की मजबूती, बैंकिंग शेयरों में देखा गया जोरदार उछाल
सोमवार को सेंसेक्स में जोरदार बढ़त रही. सेंसेक्स 700 अंक बढ़ कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 220 अंक बढ़ कर 10250 प्वाइंट पर पहुंच गया. बैंक इंडेक्स में 08 फीसदी की बढ़त देखी गई.
शेयर बाजार में सोमवार को रही जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में सोमवार को रही जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोमवार को सेंसेक्स में जोरदार बढ़त रही. सेंसेक्स 700 अंक बढ़ कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 220 अंक बढ़ कर 10250 प्वाइंट पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 34,155 तक पहुंचा था. आखिर में अंत में निफ्टी 10,250 के पास बंद हुआ है और सेंसेक्स 34,000 के पार बंद हुआ.
बैंक इंडेक्स में 08 फीसदी की बढ़त देखी गई. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार कमजाेरी बनी हुई थी. सोमवार को शेयर बाजार के बढ़ने में बैंकिंग शेयरों का काफी हाथ रहा. भारतीय स्टेट बैंक , आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक में जोरदार तेजी देखी गई
इन शेयरों ने की जम कर कमाई
Company Price Change %Gain
Indiabulls Hsg 771.55 87.65 12.82
ICICI Bank 349.40 33.75 10.69
SBI 267.90 19.80 7.98
Adani Ports 326.40 22.30 7.33
Axis Bank 566.70 29.00 5.39
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इन शेयरों की हुई जम कर पिटाई
Company Price Change %Loss
IndusInd Bank 1,412.80 -33.00 -2.28
HDFC Bank 1,926.30 -34.90 -1.78
Kotak Mahindra 1,138.10 -20.50 -1.77
Eicher Motors 21,461.90 -344.50 -1.58
Bharti Airtel 294.10 -3.85 -1.29
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा उछाल देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.8 फीसदी बढ़कर 14,250 के ऊपर बंद हुआ है और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,750 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की उछाल के साथ 13,878 के स्तर पर बंद हुआ है.
04:11 PM IST