Q3 Results: कमाई बढ़ने के बावजूद 66% गिरा इस Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कल शेयर पर रखें पैनी नजर
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल (Sail) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 141.89 करोड़ रुपये रह गया. आय (Sail Revenue) की तुलना में खर्च अधिक बढ़ जाने से लाभ (Sail Profit) में कमी आई है.
)