ऑर्डर मिलने के बाद 'रॉकेट' हुआ ये Stock, 19% से ज्यादा उछला, सालभर में दिया 178% रिटर्न
Construction Stock: RPP Infra को उत्तर प्रदेश सरकार से एक ईपीसी प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर हासिल हुआ है.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए अच्छी खबर है. RPP Infra को उत्तर प्रदेश सरकार से एक ईपीसी प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर हासिल हुआ है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सोमवार (24 जून) को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर (RPP Infra Share Price Today) में तेज उछाल आया है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 19.6 फीसदी बढ़कर155.05 के स्तर पर पहुंच गया. शेयरधारकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर रहा है. बीते 1 साल में इसने निवेशकों का 178 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
RPP Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार से 152.11 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 1026 क्षमता का नया डिस्ट्रिक जेल का निर्माण करना है. इस काम को 18 महीनों में पूरा किया जाना है. इस ऑर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3300 करोड़ रुपये हो गया है.
RPP Infra Share History
ऑर्डर मिलने की खबर के बाद शेयर में तेज उछाल आया है. स्टॉक 19.6 फीसदी उछाल है. RPP Infra के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. सालभर में शेयर का रिटर्न 178 फीसदी रहा है. जबकि इस साल अबतक शेयर शेयरधारकों को 24 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 6 महीने स्टॉक का रिटर्न 58 फीसदी है. तीन महीने में स्टॉक 41 फीसदी उछल चुका है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी सलाह नहीं दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:56 PM IST