JIO का दिवाली धमाका ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 100% कैशबैक, एक साल सबकुछ फ्री
रिलायंस ने इस ऑफर को 'रिचार्ज करो इस दिवाली और पाओ फायदा अगली तक' नाम दिया है. इसके तहत एक नया प्लान जारी किया गया है.
'रिचार्ज करो इस दिवाली और पाओ फायदा अगली तक' नाम से पेश किया ऑफर. (फाइल फोटो)
'रिचार्ज करो इस दिवाली और पाओ फायदा अगली तक' नाम से पेश किया ऑफर. (फाइल फोटो)
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दिवाली धमाका ऑफर जारी किया है. रिलायंस ने इस ऑफर को 'रिचार्ज करो इस दिवाली और पाओ फायदा अगली तक' नाम दिया है. इसके तहत एक नया प्लान जारी किया गया है. इसमें यूजर्स को एक साल तक सबकुछ फ्री में मिलेगा. यही नहीं कंपनी ने 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी दिया है. प्लान की कीमत 1699 रुपए रखी गई है.
1699 के प्लान में क्या-क्या
जियो के दिवाली धमाका प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसकी वैधता एक साल की है. यूजर्स को पूरे साल के लिए रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा यानी कुल मिलाकर 547 GB डाटा ऑफर किया गया है.
100 फीसदी कैशबैक
जियो ने अपने इस प्लान पर यूजर्स को 100 फीसदी कैशबैक का भी ऑफर पेश किया है. प्लान पर ऑफर कैशबैक रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में मिलेगा. जिसे यूजर्स माय जियो ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कूपन अपने आप यूजर की ऐप में सेव होगा. इसका इस्तेमाल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं. कैशबैक के रूप में मिले ये कूपन सिर्फ 31 दिसंबर 2018 तक ही वैध होंगे. इस कैशबैक का इस्तेमाल यूजर्स रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए यूजर्स को कम से कम 5,000 रुपए की खरीदारी करनी होगी.
TRENDING NOW
और क्या-क्या मिलेगा
1699 रुपए के पैक में 365 दिनों वॉयस कॉल पूरी तरह फ्री रहेगी. इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस और माय जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री है. आपको बता दें, जियो का दिवाली धमाका ऑफर 18 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही मान्य होगा.
04:59 PM IST