दिग्गज रियल्टी कंपनी पर बड़ा अपडेट, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर
Realty Stocks: डीएलएफ ने अपने दो प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में अगले 4-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
)
06:19 PM IST
Realty Stocks: देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd) रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए अगले 4-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. डीएलएफ समूह (DLF Group) ने पिछले हफ्ते गुरुग्राम में विश्लेषकों के साथ बैठक में अपनी मौजूदा कारोबारी स्थिति और मध्यम अवधि के लिए भविष्य की योजना के बारे में बताया.
4-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश
शेयर बाजारों को उपलब्ध कराई गई विश्लेषक वार्ता के अनुसार डीएलएफ ने अपने दो प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में अगले 4-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. समूह पहले से जारी अपनी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. ये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से गुरुग्राम में हैं.
ये भी पढ़ें- 7-9 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Stocks, जानें TGT-SL
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डीएलएफ (DLF) ने ऑफिस और रिटेल स्पेस सहित कमर्शियल एसेट्स को विकसित करने के लिए मध्यम अवधि में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. यह निवेश दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के साथ ही गोवा (Goa) और दक्षिण भारत में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 दमदार स्टॉक्स, 1 साल के लिए BUY की रेटिंग
DLF Share Price
रियल्टी कंपनी का शेयर 21 मार्च को 696.75 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 967 रुपये और लो 622.15 रुपये है. शेयर अपने हाई से 28 फीसदी करेक्ट हो चुका है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि बीते 3 महीने और 6 महीने में क्रमश: 16.13 फीसदी और 20.66 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 19 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में यह 90 फीसदी और 3 साल में 97 फीसदी का रिटर्न दिया है.
06:19 PM IST