सोमवार को फोकस में रहेगा ये रियल्टी स्टॉक, कंपनी ने की दो बड़ी घोषणाएं

Realty Stock: महिंद्रा लाइफस्पेस ने दो प्रमुख घोषणाएं की हैं- मुंबई में 4 हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट के लिए चयन किया गया है और पुणे के महालुंगे-नांदे में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी गई है.
सोमवार को फोकस में रहेगा ये रियल्टी स्टॉक, कंपनी ने की दो बड़ी घोषणाएं

Mahindra Lifespace Share Price: रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) ने बड़ी जानकारी दी है. रेगुलेटरी फाइलिंग में रियल्टी कंपनी ने कहा कि वह मुंबई में 4 हाउसिंग सोसायटी को रिडेवलप करेगी. वहीं, कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए पुणे में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी. शुक्रवार (10 अक्टूबर) को शेयर 3.63% बढ़कर 369.70 रुपए पर बंद हुआ है.

महिंद्रा लाइफस्पेस ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद ये जानकारी दी है. इसलिए सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में हलचल दिख सकती है.

मुंबई में 4 हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट

Add Zee Business as a Preferred Source

शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे मलाड (पश्चिम) में चार हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट के लिए पसंदीदा भागीदार के रूप में चुना गया है. इसमें कहा गया है, लगभग 1.65 एकड़ में फैली यह परियोजना 800 करोड़ रुपये की विकास क्षमता प्रदान करती है. कंपनी फ्री एरिया की बिक्री से 800 करोड़ रुपये के राजस्व पाने की उम्मीद कर रही है.

कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को हासिल करने से कंपनी की इस मार्केट में उपस्थिति और मजबूत होगी. प्रोजेक्ट की कनेक्टिविटी बेहद शानदार है. यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से केवल 2.6 किलोमीटर, मलाड वेस्ट मेट्रो स्टेशन से 1 किलोमीटर से भी कम, और मलाड रेलवे स्टेशन से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके अलावा, माइंडस्पेस, मलाड और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) जैसे प्रमुख बिजनेस हब के निकट होने के कारण यह प्रोजेक्ट काफी आकर्षक है.

पुणे में खरीदी 13.46 एकड़ जमीन

रियल्टी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने 3,500 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए पुणे में 13.46 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने पुणे के प्रमुख इलाके नांदे-महालुंगे में जमीन का अधिग्रहण किया है. महिंद्रा ग्रुप की Mahindra Lifespace ने विक्रेता का नाम और सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया. कंपनी ने कहा कि इस जमीन से लगभग 3,500 करोड़ रुपये की विकास क्षमता मिलने का अनुमान है.

Mahindra Lifespace Developers के चीफ बिजनेस ऑफिसर (रेजिडेंशियल) विमलेंद्र सिंह ने कहा,MahalungeNande-Maan पुणे के सबसे आशाजनक माइक्रो-मार्केट्स में से एक है, जहां पिछले कुछ वर्षों में अच्छी मांग देखी गई है. इस क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त उच्च-गुणवत्ता वाले, भविष्य के लिए तैयार घरों की मांग स्पष्ट रूप से बढ़ रही है. यह जमीन सुनियोजित महालुंगे माइक्रो-मार्केट के भीतर रणनीतिक रूप से स्थित है, जो प्रस्तावित पीएमआरडीए नगर नियोजन योजना और हिंजेवाड़ी के बगल में बनने वाली इनर रिंग रोड के माध्यम से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है. यह अधिग्रहण पुणे के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है और शहर के प्रमुख विकास गलियारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.

mahindra lifespace

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन

रियल्टी स्टॉक ने पिछले साल 16 अक्टूबर को 490.53 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. वहीं स्टॉक इसी साल 7 अप्रैल को 253.78 रुपए का 52 वीक लो बनाया था. 52 वीक लो से स्टॉक में 46 फीसदी की रिकवरी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 7,884.89 करोड़ रुपए है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीन में यह 31.18% तक बढ़ चुका है. हालांकि इस साल शेयर में अब तक 13.15% की गिरावट आई है. जबकि पिछले एक साल में शेयर 18.63% और 2 साल में 23.39% तक गिरा है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवार- FAQs


Q1. महिंद्रा लाइफस्पेस ने हाल ही में क्या बड़ी घोषणाएं की हैं?
महिंद्रा लाइफस्पेस ने दो प्रमुख घोषणाएं की हैं- मुंबई में 4 हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट के लिए चयन किया गया है और पुणे के महालुंगे-नांदे में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी गई है.

Q2. मुंबई में कौन-सा प्रोजेक्ट महिंद्रा लाइफस्पेस को मिला है?
कंपनी को मलाड (वेस्ट) में चार हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट के लिए चुना गया है.

Q3. इस रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की लोकेशन की क्या खासियत है?
प्रोजेक्ट की कनेक्टिविटी बेहद शानदार है. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से 2.6 किमी, मलाड वेस्ट मेट्रो स्टेशन से 1 किमी से भी कम है.

Q4. पुणे में महिंद्रा लाइफस्पेस ने कहां जमीन खरीदी है?
कंपनी ने महालुंगे-नांदे क्षेत्र में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी है.

Q5. पुणे के इस प्रोजेक्ट की क्या अनुमानित विकास क्षमता है?
महिंद्रा लाइफस्पेस के अनुसार, इस जमीन पर बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट की विकास क्षमता लगभग ₹3,500 करोड़ की है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6