इस रेलवे स्टॉक्स पर रखें खास नजर, Q3 में 16% गिरा मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी आई गिरावट
Titagarh Rail System Limited Q3 Results: BSE 500 में शामिल रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम का मुनाफा 16 फीसदी तक गिरा है. साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है.
)
Titagarh Rail System Limited Q3 Results: रेलवे वैगन बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम का 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में मुनाफा 16 फीसदी तक गिर गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक BSE 500 में शामिल कंपनी को रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्च पर भी निराशा हाथ लगी है और दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
902.18 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
टीटागढ़ रेलवे सिस्टम की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 902.18 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 954.68 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, रेवेन्यू सालाना आधार पर 954.68 करोड़ रुपए से गिरकर 902.18 करोड़ रुपए हो गया है. इस तिमाही में,भारतीय रेलवे को वैगन बेचने में कमी आई क्योंकि रेल के पहिए बनाने वाली फैक्ट्री से पहियों की पूरी सप्लाई नहीं हो पाई. इस वजह से ग्राहक (भारतीय रेलवे) ने सामान लेने की तारीख आगे बढ़ा दी है.
10 फीसदी गिरा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक टीटागढ़ रेलवे सिस्टम कंपनी का कामकाजी मुनाफा 10 फीसदी गिरकर 100.08 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 110.67 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 11.1 फीसदी से गिरकर 11.6 फीसदी हो गया है. वहीं, कंपनी का कुल खर्च 869.04 करोड़ रुपए से घटकर 829.56 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीने में 207.19 करोड़ रुपए से बढ़कर 210.47 करोड़ रुपए हो गया है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान टीटागढ़ रेलवे सिस्टम का शेयर 1.32% या 11.05 अंकों की तेजी के साथ 850.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.10 % या 9.25 अंकों चढ़कर 850 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,896.95 और 52 वीक 780.90 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के 39.18% और पिछले एक साल में 9.11% तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 11.44 हजार करोड़ रुपए है.
10:02 PM IST