Railway PSU ने ₹210 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, 2 साल में 450% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू को दक्षिण पूर्व रेलवे से 210 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरा है.
)
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बड़ा अपडेट दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RVNL को दक्षिण पूर्व रेलवे से 210 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरा है. सरकारी रेलवे कंपनी ने शुक्रवार (7 फरवरी) को बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी है. शेयर (Railway PSU Stock) शुक्रवार को 1.89% की गिरकर 395.35 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order: ₹210 का ऑर्डर मिला
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1x25 KV से 2x25 KV में अपग्रेड करने के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरी है. यह ऑर्डर 210,78,31,572.19 रुपये का है. कंपनी ने कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- NFO Alert: खुल गया नया फंड, सिर्फ ₹500 से लंबी अवधि में बनेगी दौलत, जानिए हर डीटेल
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बता दें कि इस हफ्ते रेलवे पीएसयू को यह दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले, 4 फरवरी को कंपनी को स्ट कोस्ट रेलवे से 404.4 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ था. इस प्रोजेक्ट में टिकरी और भालुमास्का स्टेशनों के बीच पहुंच मार्ग बनाने, प्रोटेक्शन वर्क और अन्य जुड़े काम शामिल हैं. RVNL ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के 30 महीने की समय-सीमा के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
RVNL Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 213 रुपये है. स्टॉक (Railway PSU Stock) ने पिछले एक साल में 41 फीसदी, 2 साल में 450 फीसदी और 3 साल के दौरान 1034 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक अभी रिकॉर्ड हाई से 39% नीचे है.
ये भी पढ़ें- 2 से 9 दिन में झटपट कमाई, खरीद लें ये 5 शेयर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:58 AM IST