बाजार खुलने के बाद मिला 555 करोड़ का ऑर्डर, सरपट भागा यह Railway PSU Stock
Railway PSU Stock: रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करने वाली कंपनी RVNL को नेशनल हाइवे अथॉरिटी से 555 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है.
Railway PSU Stock.
)
Railway PSU Stock.
Railway PSU Stock: बाजार खुलने के बाद इंडियन रेलवे की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उस NHAI से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. नतीजन शेयर में जोरदार एक्शन है और यह 3% की तेजी के साथ 370 रुपए (RVNL Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. बता दें कि पिछले 3 हफ्ते में यह शेयर अपने लोअर लेवल से करीब 20% उछल चुका है.
RVNL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RVNL ने एक्सचेंज को बताया कि NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी से उसे 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को लेकर LOA (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) मिला है. इस प्रोजेक्ट को अगले 730 दिनों में पूरा करना है. बता दें कि कंपनी का ऑर्डर बुक 97000 करोड़ रुपए से अधिक है. इसमें 49000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स बोली लगा के मिली है औऱ 47000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स रेलवे से मिले हैं. ये ऑर्डर अगले 2-3 सालों में पूरे किए जाएंगे.
करेक्शन में 50% से अधिक टूटा स्टॉक
बाजार में जब बुल रन चल रहा था तब यह एक मल्टीबैगर स्टॉक था. बता दें कि 2024 में 2 जनवरी को यह शेयर 177 रुपए था. 7 महीने के भीतर यह करीब 4 गुना हो गया और जुलाई में 647 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. फिर करेक्शन की शुरुआ हुई और यह 3 मार्च को 52% तक टूटकर 310 रुपए पर आ गया थी. वहां से 20% के करीब रिकवर कर गया है और 370 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
RVNL Share Price Target
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
Q3 रिजल्ट के बाद एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने RVNL के लिए SELL की रेटिंग दी थी और 215 रुपए का टारगेट दिया था. यह टारगेट वर्तमान स्तर से करीब 40-42% नीचे है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस रेलवे पीएसयू की वैल्युएशन काफी हाई है और एग्जीक्यूशन कमजोर है. TTM आधार पर यह शेयर इस समय 60 के P/E और 9x P/B वैल्यु पर कारोबार कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:05 AM IST