Q3 Results: सोलर पंप बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 130% बढ़ा, सालभर में दिया 545% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर
Shakti Pumps Q3 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 130% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आय 31 फीसदी बढ़ी है.
)
Shakti Pumps Q3 Results: सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों कै ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 130% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आय 31 फीसदी बढ़ी है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है. इसने सालभर में 545 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps Q3 Results: ₹104 करोड़ का मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शक्ति पंप्स का मुनाफा 130% बढ़कर 104.05 रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 45.19 करोड़ रुपये था. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 31% चढ़कर 648.77 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान तिमाही में आय 495.62 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- फार्मा कंपनी ने किया 520% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में कमाया ₹503 करोड़ का मुनाफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q3FY25 में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 154 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 117.46% की बढ़ोतरी हुई. दिसंबर तिमाही में मार्जिन सालाना आधार पर 14.3% से बढ़कर 23.8% हो गई. कंपनी के पात्र कर्मचारियों को ईएसओपी योजना 2024 ( ESOP Scheme) के तहत 83 रुपये प्रति विकल्प के एक्सरसाइज प्राइस पर 84,000 ईएसओपी प्रदान किए जाएंगे.
Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
ये भी पढ़ें- ₹55 से सस्ते मल्टीबैगर Power Stock पर बड़ा अपडेट, कंपनी को मिला एक नया ऑर्डर, 2 साल में 445% रिटर्न
Shakti Pumps Share: 1 साल में 545% रिटर्न
मल्टीबैगर शक्ति पंप्स का शेयर शुक्रवार (24 जनवरी) ka 1.71% की गिरावट के साथ 1141.75 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,398 रुपये और लो 176.16 रुपये है. यह मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने 545% का तगड़ा रिटर्न दिया है. बाजार में गिरावट के बीच शेयर एक महीने में 13 फीसदी और 3 महीने में 55% तक बढ़ चुका है. पिछले 2 साल में शेयर ने 1438 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
07:35 PM IST