PVR Q4 Results: चौथी तिमाही में पीवीआर को हुआ 105 करोड़ रुपये का नेट लॉस, रेवेन्यू में हुआ तीन गुना इजाफा
PVR Q4 Results: पीवीआर लिमिटेड को जनवरी-मार्च तिमाही में 105.49 करोड़ रुपये के नेट लॉस की सूचना दी. तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में तीन गुना इजाफा हुआ.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
PVR Q4 Results: देश की लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजों की सूचना दी. मार्च 2022 में समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के लिए PVR ने 105.49 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड नेट लॉस की सूचना दी.
एक एक्सचेंज फाइलिंग में PVR ने बताया एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 289.21 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.
⚡️#ResultsOnZee | PVR ने पेश किए नतीजे...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2022
🔸कंसो घाटा ₹10 Cr से बढ़कर ₹105 Cr (QoQ)
🔸कंसो आय ₹615 Cr से घटकर ₹537 Cr (QoQ)
🔸कामकाजी मुनाफा ₹165 Cr से घटकर ₹99 Cr (QoQ)
🔸मार्जिन 26.9% से घटकर 18.4% (QoQ)#Q4Results | #PVR | #pvrcinemas pic.twitter.com/WarYidcq2i
तीन गुना बढ़ा रेवेन्यू
TRENDING NOW
मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू लगभग तीन गुना बढ़कर 537 .14 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 181.46 करोड़ रुपये था.
इसका कुल खर्च 731.17 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 43.91 फीसदी था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 508.07 करोड़ रुपये था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
तेजी में है कंपनी का शेयर
पीवीआर लिमिटेड का शेयर सोमवार को बीएसई पर पिछले बंद से 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1,702.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
03:46 PM IST