PSU Stock पर रखें पैनी नजर, बिजनेस में आया बड़ा अपडेट; 1 साल में 260% से ज्यादा दिया रिटर्न
PSU Stock: बाजार में हावी मुनाफावसूली के बीच REC के शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. REC का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में निवेशकों को 260 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
PSU Stock
PSU Stock
PSU Stock: पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली PSU कंपनी REC लिमिटेड में एक बड़ कारोबारी अपडेट है. कंपनी ने कांकाणी पावर ट्रांसमिशन के नाम से एक सब्सिडयरी के गठन का फैसला किया है. इस अपडेट के बाद गुरुवार (21 दिसंबर) को स्टॉक में मूवमेंट देखा गया. बाजार में हावी मुनाफावसूली के बीच REC के शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. REC का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में निवेशकों को 260 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
REC ने किया सब्सिडियरी का गठन
REC लिमिटेड ने राजस्थान में ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलपमेंट के लिए कनकनी पावर ट्रांसमिशन (Kankani Power Transmission Limited) नाम से सब्सिडियरी बनाई है. सब्सिडियरी का गठन REC पावर डेवलपमेंट ने किया है. यह REC पावर डेवपलमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड की फुली ओन्ड सब्सिडियरी है. REC पावर आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REC ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न
REC लिमिटेड निवेशकों के बंपर रिटर्न दिया है. बीते एक साल का रिटर्न 260 फीसदी से ज्यादा है. जबकि 2023 में अब तक का रिटर्न 230 फीसदी से ज्यादा है. जबकि 6 महीने में शेयर करीब 150 फीसदी का उछाल दिखा चुका है. बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली का दबाव गुरुवार को आरईसी के शेयर पर भी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 454.80 रुपये और लो 108.05 रुपये है. गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:13 PM IST