Prudent Corporate Advisory में प्रोमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, ओपन मार्केट के जरिए हुई डील
Prudent Corporate Advisory Ltd: प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रोमोटर्स ग्रुप ने 0.63 फीसदी की हिस्सेदारी और खरीदी है. इसके लिए ओपन मार्केट के जरिए खरीदारी की गई है.
Prudent Corporate Advisory Ltd: हाल ही में आईपीओ के जरिए बाजार में एंट्री लेने वाली रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विस में प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रोमोटर्स ग्रुप ने 0.63 फीसदी की हिस्सेदारी और खरीदी है. इसके लिए ओपन मार्केट के जरिए खरीदारी की गई है और ये काम 3 जून को हुआ है. इस डील के बाद प्रोमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 57.81 फीसदी से बढ़कर 58.44 फीसदी हो गई है. बता दें कि हाल में ही कंपनी ने अपना आईपीओ इश्यू किया था और 20 मई के दिन इस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी.
5% प्रीमियम के साथ हुई थी लिस्टिंग
इस आईपीओ ने शेयर बाजार में 5 फीसदी प्रीमियम के साथ एंट्री की थी. यानी कि प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विस ने BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 660 रुपए यानी कि 5 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की तो वहीं NSE पर यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 650 रुपए के साथ लिस्ट हुए. यहां निवेशकों को 3 फीसदी प्रीमियम यानी रिटर्न मिला था. बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 595-630 रुपए था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या करती है कंपनी
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) भारत में लीडिंग इंडिपेंडेंट रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस ग्रुप (बैंकों को छोड़कर) में से एक है और प्रबंधन के तहत औसत संपत्ति और प्राप्त कमीशन के मामले में शीर्ष म्यूचुअल फंड वितरकों (mutual fund distributors) में से एक है. यह वित्तीय उत्पादों के वितरण के लिए महत्वपूर्ण एंड-टू-एंड समाधानों के साथ एक प्रौद्योगिकी सक्षम, व्यापक निवेश और वित्तीय सेवा मंच प्रदान करता है और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों में इसकी उपस्थिति है.
10:53 AM IST