Q2 Results: पावर कंपनी का मुनाफा 117% बढ़ा, बाजार खुलने पर शेयर में दिखेगा एक्शन

Q2 Results: कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा और आय कमाया है. कंपनी ने कहा कि कंपनी के मजबूत प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन के चलते प्रदर्शन में सुधार हुआ है.
Q2 Results: पावर कंपनी का मुनाफा 117% बढ़ा, बाजार खुलने पर शेयर में दिखेगा एक्शन

Waaree Renewable Technologies Q2 Results: स्मॉलकैप पावर कंपनी Waaree Renewable Technologies ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा और आय कमाया है. कंपनी ने कहा कि कंपनी के मजबूत प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन के चलते प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

बता दें कि Waaree Group की EPC शाखा, Waaree Renewable Technologies, सोलर ईपीसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी ने बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (BESS) और डेटा केंद्रों में भी विस्तार किया है.

Add Zee Business as a Preferred Source

कैसा रहा कंपनी का Q2 रिजल्ट?

  • Net Profit- BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान Waaree Renewable Technologies का मुनाफा 117.40% बढ़कर 116.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 53.5 करोड़ रुपये पर था.
  • Revenue- इस दौरान कंपनी की आय 47.73% बढ़कर 774.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल इस तिमाही में 524 करोड़ रुपये पर था.
  • EBITDA- तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 120.69% बढ़कर 157.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले साल इस तिमाही में 71.6 करोड़ रुपये था.
  • EBITDA मार्जिन- EBITDA मार्जिन साल दर साल 13.6 फीसदी से बढ़कर 20.4 फीसदी हो गया है.

q2 results

ऑर्डर बुक

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार Waaree Renewable Technologies की ऑर्डर बुक 3.48 GWp है, जिसे अगले 12–15 महीनों में पूरा किया जाएगा. FY26 में 1218 मेगावाट क्षमता वाली ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट और 29.4 MWp ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं.

कंपनी के बोर्ड ने महाराष्ट्र में दो स्थानों पर 14 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता वाले 28 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता वाले आईपीपी सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय बजट को मंजूरी दी है. साथ ही राजस्थान के बीकानेर में 37.5 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता वाले आईपीपी सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए कैपेक्स बजट को मंजूरी दी.

मुख्य वित्तीय अधिकारी मनमोहन शर्मा ने कहा कि ये परिणाम भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के तेजी से बढ़ते विस्तार के बीच “निष्पादन क्षमताओं और क्षेत्र के बढ़ते प्रदर्शन को दर्शाते हैं, देश की स्थापित क्षमता सितंबर तक 256 गीगावाट तक पहुंच गई है.

शेयर का प्रदर्शन

Waaree Renewable Technologies का शेयर शुक्रवार को 2.18 फीसदी की बढ़त के साथ 1,348.60 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,830 रुपए है और 732.05 रुपए है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 32.15% की गिरावट आई है. जबकि इस साल शेयर अब तक 19.53% तक टूट चुका है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर में 32.44% की तेजी आई है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 314.19% और 3 साल में 1046.76% का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 30,564.86% और 10 साल में 36,500% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

DurationAbsolute ChangeChange %
1 Week87.958.40%
2 Weeks123.8512.25%
1 Month79.757.56%
3 Months139.6514.04%
6 Months277.9032.44%
YTD-275.35-19.53%
1 Year-537.60-32.15%
2 Years860.67314.19%
3 Years1035.661046.76%
5 Years1130.9030564.86%
10 Years1131.5036500.00%

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQs


Q1. Waaree Renewable Technologies ने Q2 FY26 में कैसा प्रदर्शन किया?
कंपनी ने Q2 FY26 में 117.40% की बढ़त के साथ ₹116.34 करोड़ का मुनाफा कमाया.

Q2. कंपनी की आय में कितना इजाफा हुआ है?
आय 47.73% बढ़कर ₹774.78 करोड़ हो गई.

Q3. EBITDA और EBITDA मार्जिन में क्या बदलाव हुआ?
EBITDA 120.69% की बढ़ोतरी के साथ ₹157.94 करोड़ और EBITDA मार्जिन 13.6% से बढ़कर 20.4% हो गया.

Q4. कंपनी की ऑर्डर बुक की स्थिति क्या है?
कंपनी के पास 3.48 GWp की ऑर्डर बुक है, जिसे 12–15 महीनों में पूरा किया जाएगा.

Q5. कंपनी किन क्षेत्रों में विस्तार कर रही है?
कंपनी सोलर EPC के अलावा अब बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और डेटा सेंटर्स जैसे क्षेत्रों में भी प्रवेश कर रही है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6