Power Grid के लिए आई बड़ी खबर, मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन, 6 महीने में दिया 20% से ज्यादा रिटर्न
Power Grid Cor Share: पावरग्रिड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंड्स के लिए बॉन्ड (Bonds) जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
)
Power Grid Corp Share: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंड्स के लिए बॉन्ड (Bonds) जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 25 सितंबर को हुई बैठक में दूसरी किस्त में वित्त वर्ष 2023-24 में 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
बॉन्ड (Bonds) के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इसके अलावा अगले 10 साल में चार परिचालन स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) की नकदी जरूरतों के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में कमाई कराएगी ये फसल, अभी कर लें बुवाई
TRENDING NOW

WhatsApp ने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव- Chat से गायब हो जाएगा Voice Note, डाउनलोड भी नहीं होगा, जानें कैसे करेगा काम

साउथ अफ्रीका में कभी सीरीज नहीं जीती है टीम इंडिया, जानिए मैच की तारीख, वेन्यू, टीमों की सभी डीटेल्स

इनवेस्टमेंट समिट में बोले पीएम मोदी- 'उत्तराखंड में करें डेस्टिनेशन वेडिंग, Make In India की तरह हो Wedding in India'

Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव? बजट से पहले जानें न्यू और ओल्ड रिजीम से जुड़ी 5 जरूरी चीजें

Mahua Moitra Expelled: महुआ मोइत्रा की खत्म हुई सांसदी, Cash for Query मामले में सदन से हुई निष्कासित
पावरग्रिड बॉन्ड- 74वां निर्गम 2023-24 (POWERGRID Bonds - LXXIV (74th) Issue 2023-24) का आधार इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये का है और 1,750 करोड़ रुपये का अलग से ग्रीन शू विकल्प रखा गया है. इस बॉन्ड को 10 समान किस्तों में भुनाया जा सकता है और इस पर सालाना आधार पर ब्याज दिया जाएगा.
1 साल में 30% से ज्यादा रिटर्न
पावरग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर ने (Power Grid Corp Share) ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है. 6 महीने में शेयर ने 32 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर (Power Grid Corp Share Price) का रिटर्न 21 फीसदी रहा. जबकि इस साल शेयर में 23.66 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- यहां पीपीपी मोड पर होगी मोटे अनाज की खेती, किसानों को बीज पर मिलेगी 80% तक सब्सिडी
(भाषा इनपुट के साथ)
04:46 pm