पीएम मोदी ने की GeM की तारीफ, एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने पर दी बधाई
PM Modi appreciates Governm ent e Marketplace (GeM): एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, यह जानकर खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है. यह पिछले वर्षो की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है.
प्रधानमंत्री ने 1 लाख करोड़ का ऑर्डर हासिल करने पर जीईएम की सराहना की है. (फाइल फोटो: ANI)
प्रधानमंत्री ने 1 लाख करोड़ का ऑर्डर हासिल करने पर जीईएम की सराहना की है. (फाइल फोटो: ANI)
PM Modi appreciates Government e Marketplace (GeM): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कारोबारी साल 2021-22 में 1 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद हासिल करने के लिए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) की तारीफ की है. उन्होंने यह भी कहा कि जीईएम विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है. जिसमें 57 प्रतिशत ऑर्डर मूल्य MSMEs क्षेत्र से आता है.
Happy to know that @GeM_India has achieved order value of Rs 1 Lakh Crore in a single year! This is a significant increase from previous years. The GeM platform is especially empowering MSMEs, with 57% of order value coming from MSME sector. pic.twitter.com/ylzSezZsjG
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
ट्वीट कर दी बधाई
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, यह जानकर खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है. यह पिछले वर्षो की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है. जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमईएस को 57 प्रतिशत ऑर्डर के साथ सशक्त बना रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीयूष गोयल ने भी किया ट्वीट
वहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया, आज जीईएम ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है. सभी हितधारकों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विक्रेताओं, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप, बुनकरों को बधाई.
01:36 PM IST