ये 5 कंपनियां खोजती हैं सोने-चांदी के छुपे खजाने, फिर करती हैं मोटी कमाई
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Apr 18, 2019 12:28 PM IST
सोने, चांदी, हीरे के जवाहरातों से भरे खजाने होते हैं, ये आपने कहानियों में सुने होंगे. लेकिन, हकीकत में कुछ कंपनियां दुनिया में सिर्फ ऐसे ही खजाने खोजने का काम करती हैं. इस काम के लिए पूरी इंडस्ट्री है. इस इंडस्ट्री में इन्वेस्टर के साथ-साथ मार्केटिंग और वैज्ञानिकों की बड़ी टीम होती है. निवेशकों की मदद से ये कंपनियां खजाने की तलाश करती हैं.
1/6
ओडिसी मैरिन एक्सप्लोरेशन
अमेरिका की लिस्टेड कंपनी ओडिसी मैरिन एक्सप्लोरेशन समुद्र में डूबे खजानों की तलाश करती है. कपंनी खजानों में सोने, चांदी के जवाहरातों के साथ डूबे जहाजों के टुकड़े, कलाकृतियों, एंटीक आइटम भी बिक्री के लिए रखती है. 2013 में कंपनी ने गहराई के मुकाबले सबसे ज्यादा कार्गो निकालने का रिकॉर्ड बनाया था. कंपनी ने 15000 फीट की गहराई में पड़े एसएस गैरसोप्पा जहाज के अवशेषों में से 61 टन चांदी निकाली थी.
2/6
मेल फिशर ट्रेजर
खजानों की खोज से जुड़ी खबरों पर थोड़ी बहुत नजर रखने वाले मेल फिशर के नाम से अनजान नहीं होंगे. मेल फिशर अमेरिका के सबसे बड़े खजानों के खोजियों में से एक थे और उनकी एक खोज ने न केवल एक सफल कंपनी की नींव रखी, बल्कि कई दूसरी खजाना खोजने वाली कंपनियों को भी प्रेरणा दी. फिशर ने 1985 में स्पेन के जहाज के मलबे से बड़ा खजाना ढूंढा था. खजाने में 40 टन के करीब सोना और चांदी, 1.14 लाख सोने और चांदी के सिक्के और बड़ी संख्या में आर्टिफेक्ट (कलाकृतियां) मिले थे. इसकी कुल लागत करीब 2835 करोड़ रुपए के करीब हैं. माना जाता है कि खोजा गया खजाना मूल खजाने का करीब आधा हिस्सा है, अभी भी खजाने का बड़ा हिस्सा खोजा जाना बाकी है. रिसर्च के मुताबिक, 300 सिल्वर बार और तांबे की 8 तोप खोए हुए खजाने में शामिल हैं.
TRENDING NOW
3/6
ऑनलाइन बिक्री करती है मेल फिशर
फिलहाल मेल फिशर का बेटा फैमिली कारोबार के प्रमुख हैx. कंपनी खजानों से मिले सिक्कों और आर्टिफैक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री के साथ नए खजानों की तलाश में लगी है. इसके साथ ही मेल फिशर द्वारा तलाशे गए खजाने की नीलामी भी जारी है. 6 अगस्त, 2015 को हुई एक नीलामी में मेल फिशर द्वारा तलाशे गए 40 आर्टिफेक्ट्स 1260000 करोड़ रुपए में बिके थे.
4/6
गैलियन वेंचर
गैलियन वेंचर भी डूबे हुए जहाजों की तलाश करती है. कंपनी के साथ मशहूर खोजकर्ता बर्ट वेबर जुड़े हैं. वेबर ने 1978 में स्पेन के जहाज के अवशेष खोजे थे. इससे करीब 60,000 चांदी के सिक्के मिले थे. इस खजाने की मौजूदा कीमत 315 करोड़ रुपए है. फिलहाल, कंपनी कोलंबिया में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसमें स्पेन के 17वीं शताब्दी के लापता जहाज की तलाश की जा रही है. कंपनी के फाउंडर सीन टकर के मुताबिक, खजाना खोजने की इंडस्ट्री कई अरब डॉलर की है. दरअसल, दुनिया भर में करीब 3000 डूबे जहाज ऐसे हैं, जिनमें खजाना हो सकता है. कंपनी के मुताबिक, बेहतर प्रोजेक्ट पर हेज फंड से लेकर प्राइवेट इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए तैयार हैं.
5/6
1715 फ्लीट- क्वीन्स ज्वैल्स एलएलसी
1715 फ्लीट-क्वीन्स ज्वैल्स खजानों के खोजकर्ताओं का समूह है. यह ग्रुप वर्ष 1715 में खजाना लेकर जा रहे लापता जहाज की तलाश कर रहा है. 1715 में एक ही दल के 12 में से 11 जहाज डूब गए थे. ये जहाज बड़ी मात्रा में चांदी और कीमती सामान लेकर जा रहे थे. इस समूह की स्थापना करने वाले खोजी ब्रेंट ब्रिस्बन ने मेल फिशर के परिवार से इस खजाने को खोजने के अधिकार 2010 में खरीदे थे. अधिकार खरीदने के तीसरे हफ्ते से ही ग्रुप को खजाने की तलाश में सफलता मिलने लगी. ग्रुप को तांबे की एक कैनन और गोल्ड के कुछ सिक्के मिले. वहीं, एक महीने के अंदर कंपनी से जुड़े सब कॉन्ट्रैक्टर को करीब 5.67 लाख करोड़ रुपए के आर्टिफेक्ट मिले. 2014 में कंपनी ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का सोना और करीब 2.20 लाख करोड़ रुपए के 50 फीट लंबी सोने की चेन और सोने के आभूषण खोजे थे.
6/6