दिग्गज Pharma Company को अमेरिकी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर; 3 महीने में 25% उछला
Pharma Stock: सन फार्मा का शेयर में मंगलवार को सपाट कारोबार शुरू हुआ. सेशन में स्टॉक करीब 1.5 फीसदी टूट गया. ऑर्डर की खबर के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली.
Sun pharma
Sun pharma
Pharma Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) को अमेरिकी कंपनी से 2400 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद मंगलवार (1 अक्टूबर) को स्टॉक में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी की. सन फार्मा का शेयर में मंगलवार को सपाट कारोबार शुरू हुआ. सेशन में स्टॉक करीब 1.5 फीसदी टूट गया. ऑर्डर की खबर के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली.
Sun Pharma Order Detail
US से कंपनी को करीब 2400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने Philogen के साथ करार कियाहै. Fibromun के लिए Philogen के साथ करार किया है. यह बिक्री, लाइसेंस, सप्लाई के लिए एक्सक्लूसिव डील है. Fibromun दवा का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है.
Sun Pharma Share Price History
सन फार्मा के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 65 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 6 महीने में शेयर ने 18 फीसदी और 3 महीने में 26 फीसदी की तेजी दिखाई है. 1 महीने में स्टॉक में 5 फीसदी रिटर्न दे चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,960.20 और लो 1,069 है. कंपनी का मार्केट कैप 4.62 लाख करोड़ से ज्यादा है.
TRENDING NOW
मंगलवार को सन फार्मा में कारोबार की शुरुआत 1927 पर हुई. सेशन में स्टॉक ने 1934.50 का हाई और 1902.95 बनाया. कारोबार के आखिर में स्टॉक हरे निशान में 1926.55 पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:49 PM IST