
Dividend Stocks.
Dividend Stocks: BSE 500 में शामिल कंपनी PCBL Chemical ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 50% की गिरावट आई है. कमजोर नतीजे के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. कंपनी शेयरधारकों को 600% डिविडेंड देने जा रही है.
कमजोर नतीजे के बाद PCBL Chemical के शेयरों में लगभग 5% तक गिरावट आई है. बीएसई पर शेयर ने 360.90 रुपए का इंट्रा-डे लो बनाया.
Q2 में कमजोर रिजल्ट के बावजूद PCBL Chemical ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने 1 रुपए फेस वैल्यू पर ₹6 यानी 600% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की है. इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
PCBL Chemical का शेयर शुक्रवार (17 अक्टूबर) को 4.37% गिरकर 362.40 रुपए पर बंद हुआ है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 6.55%, एक महीने में 7.55% और 3 महीने में 14.20% तक गिर चुका है. जबकि पिछले 6 महीने में शेयर 16.41% और इस साल अब तक 20.93% तक टूटा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 24.56% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, बीते 2 साल में शेयर का रिटर्न 83% और 3 साल में 160% से ज्यादा रहा है. बीते 5 साल में शेयर ने 434% और 10 साल में 2509% का शानदार रिटर्न दिया है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)