Paytm Loan: पेटीएम को ऋण कारोबार से हुई जबरदस्त कमाई, जानें कितना हुआ फायदा
Paytm Loan News: पेटीएम को ऋण कारोबार में जबरदस्त फायदा देखने को मिला है. पेटीएम के ऋण कारोबार के तहत वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 के दौरान 449 प्रतिशत बढ़ गई है.
पेटीएम उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.35 करोड़ पार
पेटीएम उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.35 करोड़ पार
Paytm Loan News: पिछले कुछ सालों में डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपना बिजनेस बढ़ाया है. छोटे व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक पेटीएम की सेवाओं का लाभ उठाते रहे हैं. पेटीएम को ऋण कारोबार में जबरदस्त फायदा देखने को मिला है. पेटीएम के ऋण कारोबार के तहत वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 के दौरान 449 प्रतिशत बढ़ गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इससे कंपनी का वार्षिक आय का अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पेटीएम ने अपने व्यापार को लेकर रविवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी के कारोबार में सख्या के आधार पर वृद्धि जारी है. पेटीएम को ऋण कारोबार में मिली कामयाबी आने वाले समय में और बढ़ सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
सालाना आधार पर कंपनी की हुई 449 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कंपनी ने कहा कि हमारे मंच के जरिए वितरित किए गए ऋणों की संख्या अप्रैल, 2022 में सालाना आधार पर 449 प्रतिशत बढ़कर 26 लाख हो गई. वहीं वितरित ऋणों का मूल्य सालाना आधार पर 749 प्रतिशत बढ़कर 1,657 करोड़ रुपये का हो गया. इस हिसाब से ऋण देने के कारोबार का वार्षिक आय अनुमान 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पेटीएम उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.35 करोड़ पार
इसके अलावा कंपनी के कुल व्यापारी भुगतान या जीएमवी में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कुल मिलाकर 0.95 लाख करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 102 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वहीं पेटीएम से मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.35 करोड़ पर पहुंच गई है. कंपनी ने कहा कि स्टोर्स में 32 लाख उपकरणों के साथ हम 'ऑफलाइन' भुगतान कारोबार में अपनी पकड़ बनाए रखेंगे.
09:12 PM IST