Q3 Results: पतंजलि फूड्स का मुनाफा 71% बढ़कर ₹370.93, फोकस में रहेगा शेयर
Patanjali Foods Q3 Results: वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में Patanjali Foods का नेट प्रॉफिट 71.3% बढ़कर 370.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 216.5 करोड़ रुपये था.
)
Patanjali Foods Q3 Results: खाद्य तेल प्रमुख पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने सोमवार (10 फरवरी) अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 71% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि आय 15.1% बढ़ी है. शेयर सोमवार को 0.42 फीसदी बढ़कर 1853.30 रुपये पर बंद हुआ है.
Patanjali Foods Q3 Results: मुनाफा और आय में उछाल
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में Patanjali Foods का नेट प्रॉफिट 71.3% बढ़कर 370.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 216.5 करोड़ रुपये था. ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 15.1% बढ़कर 9,103 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,10.7 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Tata Group के इस कंपनी पर बड़ा अपडेट, सालभर में 45% उछला शेयर, रखें नजर
TRENDING NOW
दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 57.1% की बढ़ोतरी के साथ 540.5 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 344.1 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 4.4% से 5.9% पर पहुंच गया है. पतंजलि फूड्स ने 1 नवंबर, 2024 को अपने होम और पर्सनल केयर (HPC) बिजनेस का अधिग्रहण पूरा कर लिया, जिससे डेंटल, स्किन, हेयर और होम केयर सेगमेंट में इसकी उपस्थिति का विस्तार हुआ.
फूड और अन्य एफएमसीजी सेगमेंट से राजस्व वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 2,037.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 2,498.62 करोड़ रुपये से कम है. खाद्य तेल की बिक्री Q3FY25 में बढ़कर ₹6,717.47 करोड़ हो गई, जो Q3FY24 में ₹5,482.64 करोड़ थी.
09:09 PM IST