बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Paras Defence Q2 Results: डिफेंस और एयरो स्पेस कंपनी पारस डिफेंस ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 45 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.
Paras Defence Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर की डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 45 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. साथ ही रेवेन्यू में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी सितंबर तिमाही में बढ़ा है. साथ ही मार्जिन में भी सुधार आया है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई है.
Paras Defence Q2 Results: 8.76 करोड़ रुपए से बढ़कर 12.70 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त की सितंबर तिमाही में 12.70 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 8.76 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.57 करोड़ रुपए से बढ़कर 26.81 करोड़ रुपए हो गया है. सितंबर तिमाही में पारस डिफेंस का रेवेन्यू 61.31 करोड़ रुपए से बढ़कर 87.06 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
Paras Defence Q2 Results: कारोबारी मुनाफे में 26 फीसदी की बढ़ोतरी
30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी का कारोबारी मुनाफा 26 फीसदी उछलकर 22.75 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. डिफेंस कंपनी का कुल मार्जन सालाना आधार पर 25.3 फीसदी से बढ़कर 26.1 फीसदी हो गया है. दूसरी तिमाही में पारस डिफेंस की कुल आय सालाना आधार पर 62.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 88.76 करोड़ रुपए हो गई है. साथ ही कुल खर्च सालाना आधार पर 50.22 करोड़ रुपए से बढ़कर 70.59 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.
Paras Defence Q2 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 40.26 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
सोमवार को ट्रेडिंग सेशन खत्म होने तक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी का शेयर BSE पर 2.76 फीसदी या 25.65 अंकों की तेजी के साथ 955.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 3.68 % या 34.10 अंक चढ़कर 961 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,592.70 रुपए और 52 वीक लो 610 रुपए है. पारस डिफेंस के शेयर ने पिछले छह महीने में 27.14% और पिछले एक साल में 40.26 फीसदी रिटर्न दिया है. पारस डिफेंस का कुल मार्केट कैप 3.84 हजार करोड़ रुपए है.
09:00 PM IST