Nykaa ने दी इंटरनेशनल मार्केट में दस्तक, यूएई की इस कंपनी के साथ मिलकर सेट अप किया नया ब्रांड GCC
Nykaa news: नए ब्रांड GCC में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों स्टोर होंगे. यह ज्वाइंट ब्रांड फिलहाल 7व देशों में अपना कारोबार विस्तार करेगा.
दोनों कंपनियों के बीच यह मल्टी ब्रैंड रीटेल के लिए पार्टनरशिप है.
दोनों कंपनियों के बीच यह मल्टी ब्रैंड रीटेल के लिए पार्टनरशिप है.
Nykaa news: ब्यूटी और कॉस्मेटिक रिटेल की घरेलू कंपनी न्याका (Nykaa) ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए एक और जोरदार कदम बढ़ाए हैं. घरेलू कंपनी ने अब इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री ले ली है. दुनिया में अपनी पैठ बनाने के लिए कंपनी ने यूएई की कंपनी अपैरल ग्रुप (Apparel group) के साथ करार कर एक नया ब्रांड GCC सेट अप किया है. दोनों कंपनियों का यह ज्वाइंट ब्रांड फिलहाल 7व देशों में अपना कारोबार विस्तार करेगा. ब्रांड का नाम दोनों पार्टनर को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. दोनों की टीम साथ आएगी लेकिन नई टीम भी होगी.
मल्टी ब्रैंड रीटेल के लिए पार्टनरशिप
खबर के मुताबिक, ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी न्याका (Nykaa) की फाउंडर और सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच यह मल्टी ब्रैंड रीटेल के लिए पार्टनरशिप है. नायर ने कहा कि GCC में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों स्टोर होंगे. बोर्ड से अप्रूवल लेकर हम अभी अंग्रीमेंट साइन करने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम बहुत बड़ा निवेश नहीं करने वाले लेकिन बड़ा ब्रांड GCC में बनाएंगे.
6 महीने से एक साल में लाइव होगा ब्रांड
संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी Apparel group और Nykaa स्वतंत्र तरीक़े से भारत में काम करेंगी. यह पार्टनरशिप सिर्फ GCC ब्रांड के लिये है.नायर ने कहा कि अगर 6 महीने से एक साल के अंदर हम लाइव हो जाएंगे. दोनों कंपनियां GCC ब्रांड की मार्केटिंग के लिए बॉलीवुड का इस्तेमाल करेंगी. GCC मार्केट में बड़ी अपॉर्च्युनिटी आने वाली है और यह अगले 10 साल में बहुत बड़ा बाजार बनने वाला है.
दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी कितनी
TRENDING NOW
कंपनी (Falguni Nayar) कहना है कि जो नई मार्केट अच्छी तरह समझ में नहीं आएगी, वहां न्याका (Nykaa) पार्टनर के साथ कारोबार में उतरेगी. खबर के मुताबिक, न्याका और अपैरल ग्रुप के इस पार्टनरशिप में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी न्याका की होगी और 45 प्रतिशत हिस्सेदारी अपैरल ग्रुप की होगी. बता दें, न्याका एक स्टार्टअप के तौर पर शुरू हुई कंपनी है और आज काफी आगे जा चुकी है.
06:15 PM IST