लॉकडाउन में भी किसानों को यूरिया की नहीं होगी कमी, हो रहा है रिकॉर्ड उत्पादन
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड द्वारा रोजाना 11,000 टन से अधिक माल बन रहा है जिसे नियमित रूप से बाजार में भेजा जा रहा है.
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड किसान यूरिया (Kisan Urea) के नाम से यूरिया का निर्माण करता है.
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड किसान यूरिया (Kisan Urea) के नाम से यूरिया का निर्माण करता है.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते तमाम काम-धंधे बंद पड़े हुए हैं. लेकिन खेती-किसानी के कामों को छूट दी हुई है. सरकार की कोशिश है कि किसानों को खेती से जुड़े किसी भी तरह के काम में कोई कमी न होने दी जाए. रबी सीजन (Rabi Crops) की फसल कट कर मंडियों में आ रही है. किसान खरीफ सीजन (Kharif Season)के लिए खेत तैयार करने में जुट गए हैं.
खरीफ सजीन में खाद की कोई न होने पाए इसके लिए केंद्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (National Fertilizer Limited-NFL) 100 प्रतिशत से अधिक क्षमता के साथ काम कर रहा है और लाकडाउन के दौरान किसानों को यूरिया की बगैर किसी बाधा के आपूर्ति की जा रही है.
एनएफएल (NFL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज मिश्रा ने कहा कि कंपनी के पांच इकाइयों में यूरिया उत्पादन (Urea production) पूरे जोरों पर चल रहा है और रोजाना 11,000 टन से अधिक माल बन रहा है जिन्हें नियमित रूप से बाजार में भेजा जा रहा है.
TRENDING NOW
बता दें कि राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड किसान यूरिया (Kisan Urea) के नाम से यूरिया का निर्माण करता है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कंपनी के पास, पंजाब (Punjab) के नांगल और भटिंडा, हरियाणा (Haryana) में पानीपत और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विजयपुर में दो प्लांट समेत पांच गैस आधारित यूरिया प्लांट हैं.
उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि एनएफएल इस मुश्किल समय में अपने प्लांटों के अधिक से अधिक संचालन को बरकरार रखे हुए है.
केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ मौसम (Kharif Season) के दौरान पर्याप्त आपूर्ति तय करने के लिए उर्वरक प्लांटों को लॉकडाउन के नियमों से छूट देते हुए काम करने को कहा है. इन प्लांटों में लोडिंग और अनलोडिंग, डिस्पैच और वितरण गतिविधियां जोरों से चल रही हैं तथा कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए बचावकारी उपायों से कोई भी समझौता नहीं किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्लांटों के परिसर में काम करने वाले मजदूरों और अन्य सभी कर्मचारियों को मास्क (Face Mask) दिए गए हैं और उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
01:58 PM IST