इन दो सरकारी कंपनियों पर आई बड़ी खबर, 6 महीने में एक ने 35% तो दूसरे ने 60% से ज्यादा दिया रिटर्न
PSU Stocks: हिंदुस्तान कॉपर के शेयर ने 6 महीने में 62% तो NHPC के स्टॉक ने 35% तक रिटर्न दिए हैं.
PSU Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी (NHPC) और हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. दोनों कंपनियों ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर बड़ा अपडेट दिया है. NHPC के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी की डायरेक्टर पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है. वहीं, उमेश सिंह ने Hindustan Copper के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट के रूप में कार्यभार संभाला है. इन दोनों कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिए हैं.
एनएचपीसी (NHPC) के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी को निदेशक (तकनीकी) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. एनएचपीसी ने शेयर बाजार को बताया, बिजली मंत्रालय ने 18 सितंबर, 2023 को राज कुमार चौधरी को एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2025 तक, या अगले आदेश तक प्रभावी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के रूप में चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 18 सितंबर, 2023 से प्रभावी है.
ये भी पढ़ें- अदरक की ये 5 किस्में देती है बंपर पैदावार, किसान होंगे मालामाल
हिंदुस्तान कॉपर
TRENDING NOW
Home Loan आप 40 की उम्र में ले रहे हैं? बैंक की बताई ये 5 बातें रखें ध्यान, वरना नुकसान भुगतने के लिए रहें तैयार
इस स्मॉलकैप कंपनी में अमिताभ बच्चन ने किया है बड़ा निवेश, पोर्टफोलियो में हैं दो लाख शेयर, पांच साल में दिया 632% रिटर्न
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने उमेश सिंह को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) नियुक्त करने की घोषणा की है. हिंदुस्तान कॉपर ने सोमवार को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है. सिंह ने सोमवार को कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय में ईडी (खनन) के रूप में कार्यभार संभाला.
सूचना के अनुसार, उमेश सिंह 18 सितंबर (सोमवार) को कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (खनन) का पदभार संभाल लिया. सिंह के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर से खनन इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री है. उन्हें खनन संचालन, सुरक्षा और प्रबंधन में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है.
ये भी पढ़ें- 60 रुपये से सस्ते शेयर वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही शेयर में होगा एक्शन, 6 महीने में दिया 25% रिटर्न
6 महीने में 60% से ज्यादा रिटर्न
हिंदुस्तान कॉपर के शेयर (Hindustan Copper Share Price) ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर 15% तक बढ़ा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 62% रहा. इस साल शेयर में 35% तक उछाय आया.
वहीं, एनएचपीसी (NHPC) का शेयर एक महीने में 8 फीसदी बढ़ा. 6 महीने में शेयर में 35 फीसदी तक तेजी आई है. एक वर्ष में शेयर 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ा.
10:00 PM IST