3 साल में 965% रिटर्न देने वाली रेलवे कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, शेयर पर रहेगी नजर
Railway PSU Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, रेलवे पीएसयू (Railway PSU) 115.79 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) के रूप में उभरी है.
)
Railway PSU Stock: नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने सोमवार (24 मार्च) को बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, रेलवे पीएसयू (Railway PSU) 115.79 करोड़ रुपये की सेंट्रल रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) के रूप में उभरी है. रेलवे पीएसयू स्टॉक सोमवार को 2.85 फीसदी बढ़कर 371.55 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न रेलवे पीएसयू RVNL सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में इटारसी-अमला सेक्शन में फीडिंग सिस्टम में मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी में अपग्रेड करने के लिए OHE मोडिफिकेशन वर्क के लिए सेंट्रल रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है, जिससे 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा. इस वर्क की लागत115,79,37,241.11 रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार का बुरा दौर खत्म, शॉर्ट-टर्म के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 4 Stocks
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इससे पहले, 21 मार्च को RVNL को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ( NHAI) से उसे 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को लेकर LOA (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) मिला था. इस प्रोजेक्ट को अगले 730 दिनों में पूरा करना है.
बता दें कि नवरत्न पीएसयू RVNL को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक 97,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें 49,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स बोली लगा के मिली है और 47,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स रेलवे से मिले हैं. ये ऑर्डर अगले 2-3 सालों में पूरे किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए मिलेगा अनुदान, फसलों को बचाने में मिलेगी मदद, जानें आवेदन का तरीका
RVNL Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये है और लो 220 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 77,468.92 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 13.24 फीसदी, 2 हफ्ते में 10.75 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर में 13.15 फीसदी और बीते 6 महीने में 29.40 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 48.74 फीसदी तक चढ़ गया है. वहीं पिछले 2 साल में शेयर ने 474 फीसदी और 3 साल में 965 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
08:16 PM IST