52 वीक हाई से 51% टूट चुका है ये Railway PSU Stock, अब रक्षा मंत्रालय से मिला 16.89 करोड़ रुपए का ऑर्डर
RailTel Order:नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल को रक्षा मंत्रालय से ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) बिछाने का नया ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
)
RailTel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से एक नया ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानाकारी के मुताबिक यह काम ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) बिछाने का है. ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) एक तरह का तार होता है, जिसके जरिए डेटा (जैसे इंटरनेट, फोन कॉल) बहुत तेजी से भेजा जा सकता है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
RailTel Order: 16.89 करोड़ रुपए की कुल कीमत
रेलटेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को इस काम के लिए कुल 16,89,38,002 रुपये (टैक्स सहित) मिलेंगे. कंपनी को यह काम 17 मार्च, 2026 तक पूरा करना है. यह एक घरेलू ऑर्डर है, यानी रेलटेल को यह काम भारत में ही करना है. साथ ही, इस काम में रेलटेल के प्रमोटर या ग्रुप कंपनियों का कोई हित नहीं है, और न ही यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन (संबंधित पक्षों के बीच लेन-देन) है.
RailTel Order: 10 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
रेलटेल ने इससे पहले 10 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था.कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने पेड अप कैपिटल शेयर पूंजी के 10% की दर से दूसरा अंतरिम डिविडेंड (1 रुपया प्रति शेयर) घोषित किया है. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 02 अप्रैल 2025 को "रिकॉर्ड डेट" तय की है. डिविडेंड वारंट का भुगतान 9 अप्रैल 2025 से या उसके बाद होगा. वित्त वर्ष 2025 की सितंबर-दिसंबर की तिमाही में रेलटेल का मुनाफा ₹65 करोड़ हो गया है.
RailTel Order: छह महीने में 37.90% टूट चुका है शेयर
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
रेलटेल का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान नवरत्न रेलवे पीएसयू का शेयर BSE पर 0.29% या 0.85 अंकों की तेजी के साथ 297.35 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर 0.10% या 0.30 अंक चढ़कर 296.60 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 265.50 रुपए है. पिछले छह महीने में रेलटेल का शेयर 37.90% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 15.23% की गिरावट आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 9.55 हजार करोड़ रुपए है.
11:00 PM IST