Railway Stock: मुनाफा टूटा, शेयर पस्त, फिर भी निवेशकों पर मेहरबान ये रेलवे PSU, डिविडेंड का किया ऐलान
RVNL Q4 Result, Dividend: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. हर मोर्चे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है.
)
07:43 PM IST
RVNL Q4 Result, Dividend: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को मुनाफे और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर झटका लगा है. रेलवे पीएसयू का नेट प्रॉफिट जहां 5.63% तक टूटा है. वहीं, कामकाजी मुनाफे में 14.73% की गिरावट आई है. यही नहीं, 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय भी गिरी है. RVNL ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.
1.72 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक रेलवे पीएसयू के बोर्ड ने अपने निवेशकों के लिए 10 रुपए फेसवैल्यू वाले शेयर पर 1.72 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयर होल्डर्स से इसके लिए मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के एक महीने के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 478.49 करोड़ रुपए से गिरकर 459.12 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा 17.40 फीसदी गिरकर 1,281.52 करोड़ रुपए रहा.
कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में गिरावट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक RVNL का जनवरी से मार्च तिमाही के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6,714.01 करोड़ रुपए से गिरकर 6,426.88 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही कंपनी की कुल आय 6,994.31 करोड़ रुपए से घटकर 6,613.90 करोड़ रुपए हो गई है. मार्च तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 589.63 करोड़ से घटकर 502.82 करोड़ रुपए हो गया. वहीं, मार्जिन 6.8% से गिरकर 6.7% हो गया है.
सालभर में दिया 20.83% रिटर्न
TRENDING NOW
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर BSE पर 0.70% या 2.90 अंक टूटकर 412.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.10 अंकों या 0.51 % की गिरावट के साथ 412.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 301 रुपए है. इस साल RVNL का शेयर 3.54% तक गिर चुका है. पिछले छह महीने में नवरत्न रेलवे पीएसयू के शेयर में 2.11% तक की गिरावट आ चुकी है. सालभर में शेयर ने 20.83% तक रिटर्न दिया है.
07:43 PM IST