बाजार बंद होने के बाद ₹1,096 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को फोकस में रहेगा ये Railway Stock
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग में नवरत्न कंपनी ने कहा कि उसने बद्री राय एंड कंपनी (BRC) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में मेघालय सरकार से 1,096.17 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
)
08:49 PM IST
Railway PSU Stock: सरकारी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International) ने बाजार बंद होने के बाद बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में नवरत्न कंपनी ने कहा कि उसने बद्री राय एंड कंपनी (BRC) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में मेघालय सरकार से 1,096.17 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. रेलवे स्टॉक सोमवार को 1.53 फीसदी गिरकर 138.25 रुपये पर बंद हुआ है.
IRCON Order: ₹1,096 करोड़ का मिला ठेका
इरकॉन इंटरनेशनल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, इरकॉन (IRCON) को शहरी मामलों के निदेशालय, मेघालय सरकार, रायटोंग बिल्डिंग, सचिवालय हिल्स, शिलांग, मेघालय, भारत से ₹1,096 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में नए शिलांग शहर में एक नए सचिवालय परिसर का निर्माण शामिल है, जिसमें कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है. ज्वाइंट वेंचर में इरकॉन की 26% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत ₹285 करोड़ है, जबकि बीआरसी के पास बाकी 74% हिस्सेदारी है. कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने की समयसीमा 36 महीने है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले सरकारी कंपनी ने दिया तोहफा, 230% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
TRENDING NOW
)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! नए वेतन आयोग में बदल सकती है HRA की कैलकुलेशन, जानें अपडेट
)
भूल जाओ Old Tax regime, अब New Tax Regime में ₹19,20,000 तक Tax Free है इनकम! चौंकिए मत.. देखिए कैलुकलेशन
)
गुरुग्राम को टक्कर दे रहा है MP का ये शहर, सिर्फ किराए से ही हो रही बंपर कमाई, निवेशकों की लगी कतार!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में इरकॉन इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 65% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले की तिमाही में ₹244 करोड़ थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए परिचालन से राजस्व में 10% की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹2,929.54 करोड़ थी.
कंपनी का EBITDA Q3FY24 में ₹378.1 करोड़ से Q3FY25 में ₹218.3 करोड़ हो गया, जिसमें 8.1% का EBITDA मार्जिन है. 31 दिसंबर, 2024 तक इरकॉन इंटरनेशनल की कुल ऑर्डर बुक ₹21,939 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें- Railway PSU ने 9वीं बार किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
IRCON Share Price
रेलवे स्टॉक का 52 वीक हाई 351.65 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 134.30 रुपये है, जो इसने 3 मार्च 2025 को टच किया है. शेयर अपने हाई से 61 फीसदी करेक्ट हो चुका है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 6.59 फीसदी, एक महीने में 10.52 फीसदी, इस साल अब तक 36.57 फीसदी करेक्ट हो चुका है. जबकि बीते 3 महीने में शेयर में 39.51 फीसदी, 6 महीने में 40.38 फीसदी और पिछले एक साल में 36.13 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 155.64 फीसदी और 2 साल में 235.15 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹2191 करोड़ का ठेका, शेयर का भाव 23 रुपये से कम, रखें नजर
08:49 PM IST