बाजार बंद होने से पहले सरकारी कंपनी ने दिया तोहफा, 230% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: नवरत्न पीएसयू के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 230 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है.
)
03:48 PM IST
NMDC Dividend 2025: आयरन ओर प्रोड्यूसर सरकारी कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में एनएमडीसी ने कहा कि 17 मार्च को हुई बैठक में बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है. बोर्ड ने 230 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) सोमवार (17 मार्च) को 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 65.10 रुपये पर बंद हुआ. एनएमडीसी एक नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) है. यह देश का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है.
NMDC Dividend 2025: 230% अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग में नवरत्न पीएसयू ने कहा, 17 मार्च को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई. इसमें वित्त वर्ष 2025-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर ₹2.30 यानी 230 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 फिक्स किया है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹2191 करोड़ का ठेका, शेयर का भाव 23 रुपये से कम, रखें नजर
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एनएमडीसी (NMDC) ने पिछले साल सितंबर में अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था, जबकि 27 फरवरी 2024 में पीएसयू ने 5.75 रुपये का डिविडेंड दिया था. 2023 में, पीएसयू ने दो मौकों पर डिविडेंड का भुगतान किया था. साल में अगस्त में 2.85 रुपये का फाइनल और फरवरी में 3.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड है. कंपनी ने इसके पहले आखिरी बार सितंबर 2024 के दौरान अंतरिम डिविडेंड दिया था. हालांकि, दिसंबर 2024 में कंपनी 2:1 रेश्यो में बोनस भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें- लॉन्ग-टर्म के लिए 10 दमदार स्टॉक्स, 79% तक मिल सकता है रिटर्न
अक्टूबर 2022 में, एनएमडीसी (NMDC) ने स्टील कारोबार को अलग करने की घोषणा की थी. उसी साल फरवरी में कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 5.73 रुपये का डिविडेंड दिया था. फर्म ने अपने निवेशकों को 16.77 रुपये का भारी डिविडेंड दिया था.
NMDC Share Price History
एनएमडीसी BSE 200 इंडेक्स में शामिल है. स्टॉक का 52 वीक हाई 95.35 रुपये और लो 59.70 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 57,234.73 करोड़ रुपये है. शेयर अपने हाई से 31.72 फीसदी करेक्ट हो चुका है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो पिछले 3 महीने और 6 महीन में एनएमडीसी का शेयर क्रमशः14 फीसदी और 8.90 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. वहीं, पिछले एक साल में पीएसयू स्टॉक में 1.47 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- सुरजना की खेती ने किसान की बदली जिंदगी, एक एकड़ से कमा लिए 2 लाख रुपये, इस तकनीक से बढ़ाई कमाई
03:48 PM IST