Q4 में 4x से अधिक बढ़ा Navratna PSU का मुनाफा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा; कल रखें नजर
Navratna PSU Stock: एनएलसी इंडिया एक नवरत्न कंपनी है जो माइनिंग एंड पावर सेक्टर में है. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4 गुना से अधिक उछाल दर्ज किया गया. मार्जिन्स भी शानदार रहा है. बाजार खुलने पर कल स्टॉक पर नजर रखें.
NLC India Q4 Results.
)
NLC India Q4 Results.
05:02 PM IST
Navratna PSU Stock: माइनिंग एंड पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी का मुनाफा चार गुना से अधिक उछाल के साथ 482 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 43% का भारी-भरकम ग्रोथ दर्ज किया गया. शेयर होल्डर्स के लिए कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. वैसे यह शेयर आज करीब 1% की गिरावट के साथ 237 रुपए (NLC India Share Price) पर बंद हुआ. कल बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
NLC India Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर NLC India का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 114 करोड़ रुपए से बढ़कर 482 करोड़ रुपए रहा. मुनाफे में 4 गुना से अधिक उछाल आय़ा है. रेवेन्यू 8.3% उछाल के साथ 3836 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 43% उछाल के साथ 861.3 करोड़ रुपए रहा और मार्जिन 17% से बढ़कर 22.5% रहा है.
NLC India Dividend Details
NLC India के बोर्ड ने 10 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 15% यानी हर शेयर पर 1.5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. यह शेयर करीब 1% की गिरावट के साथ 237 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 312 रुपए और लो 185 रुपए है जो इसने 17 फरवरी को बनाया था. बता दें कि इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है और यह लिग्नाइट माइनिंग और पावर जेनरेशन बिजनेस में है.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
21 नहीं... 15 दिन में कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक्स, लिस्ट में एक डिफेंस शेयर भी शामिल... नोट कर लीजिए टारगेट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
05:02 PM IST