Navratna PSU पर बड़ा अपडेट! 5वीं बार दे सकती है बोनस शेयर का तोहफा, 22 मई को होगा फैसला
Navratna PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 22 मई 2025 को नवरत्न कंपनी की बोर्ड बैठक है, जिसमें बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार किया जाएगा.
)
03:22 PM IST
Concor Bonus Share: नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) के शेयरों में सोमवार (19 मई) को 3% से ज्यादा तेजी देखने को मिली है, क्योंकि कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह 22 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगी, जिसमें बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार किया जाएगा. इसके साथ-साथ बोर्ड मार्च तिमाही के नतीजे पर भी विचार करेगा. फिलहाल शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 746 रुपये पर है.
Concor Bonus Share
नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अगर बोनस शेयर (Bonus Share) घोषित किए जाते हैं, तो वे जरूरी मंजूरी मिलने पर ही जारी किए जाएंगे. यह पांचवीं बार होगा जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Bonus History
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
बता दें कि इससे पहले 4 फरवरी 2019 को कंपनी ने प्रत्येक 4 शेयरों पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की थी. वहीं, 5 अप्रैल 2017 को भी कंपनी ने प्रत्येक 4 शेयरों पर 1 फ्री शेयर जारी किया था. इसके अलावा, 6 सितंबर 2013 को Concor ने प्रत्येक 2 शेयरों पर 1 मुफ्त शेयर जारी किया था और 16 अप्रैल 2008 को कंपनी ने प्रत्येक 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी किया था.
Date | Bonus |
2018 | 1:1 |
2013 | 1:2 |
2017 | 1:4 |
2019 | 1:4 |
Concor Dividend History
नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) 22 मई को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस के साथ डिविडेंड देने पर भी विचार करेगी. कंपनी ने निवेशकों को अब तक 5 बार डिविडेंड दिया है. कंपनी ने फरवरी 2025 में 4.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. नवंबर 2024 को 3.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और सितंबर 2024 में 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था. इसके अलावा, अगस्त 2024 को 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और फरवरी 2024 को 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था.
Concor Share Price
नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) का 52 वीक हाई 1,193.95 रुपये है, जो इसने 4 जून 2024 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 601.65 रुपये है. शेयर अपने हाई से 37% से करेक्ट हो चुका है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 8.48 फीसदी और 3 महीने में 7.28 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 4फीसदी और बीते एक साल में 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले 2 साल में शेयर 19 फीसदी और 3 साल में 23 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, पिछले 5 साल में इसने 112 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
03:22 PM IST