Navratna PSU को मिला ऑर्डर, शेयर में हलचल; 1 साल में दिया 200% रिटर्न
Navratna PSU Stock: सरकारी कंपनी को 75 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला हैं. बता दें कि NBCC एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 200 फीसदी से ज्यादा उछला है.
Navratna PSU
Navratna PSU
Navratna PSU Stock: मल्टीबैगर नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) को एक ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सरकारी कंपनी को 75 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला हैं. बता दें कि NBCC एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 200 फीसदी से ज्यादा उछला है.
NBCC Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, NBCC को IIIT, नागपुर में कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के अलग-अलग इंफ्रा कार्यों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMC) करना है. यह कॉन्ट्रैक्ट EPC मोड पर है. ऑर्डर की कुल वैल्यू 75 करोड़ रुपये है.
BCC Bonus Share
NBCC ने 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट के अनुसार शेयरधारकों को प्रत्येक 2 शेयरों के लिए 1 फ्री शेयर मिलेगा. एनबीसीसी बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर, 2024 तय की गई है.
NBCC Share History
TRENDING NOW
नवरत्न पीएसयू NBCC का शेयर गुरुवार (26 सितंबर) को 1.91 फीसदी की तेजी के साथ 169 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो NBCC एक मल्टीबैगर रहा है. शेयर बीते 6 महीने में 50 फीसदी और इस साल अब तक 110 फीसदी उछला है. पिछले 1 साल में शेयर ने करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि बीते 2 वर्ष में यह 430 फीसदी चढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST