सरकारी कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q2 मुनाफा 41.5% बढ़कर ₹549, शेयर 3.5% से ज्यादा भागा

Q2 Results: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही (Q2FY26) में नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) का मुनाफा 41.5% बढ़ा है और आय 26.2% बढ़ी है.
सरकारी कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q2 मुनाफा 41.5% बढ़कर ₹549, शेयर 3.5% से ज्यादा भागा

IREDA Q2 Results: सरकारी कंपनी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट (IREDA) ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही (Q2FY26) में नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) का मुनाफा 41.5% बढ़ा है और आय 26.2% बढ़ी है. Q2 नतीजे के बाद पीएसयू स्टॉक में 3.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 155.65 रुपए पर पहुंच गया.

IREDA Q2 Results

  • Net Profit: नवरत्न पीएसयू IREDA का सितंबर तिमाही में मुनाफा 41.5 फीसदी बढ़कर 549 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 387.75 करोड़ रुपए था.
  • Revenue: इस दौरान सरकारी कंपनी की आय 26.2 फीसदी बढ़कर 2,057.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 1,603.4 करोड़ रुपए थी.
  • NPA: सितंबर तिमाही में सालाना आधार कंपनी का ग्रॉस एनपीए ₹1,415 करोड़ से बढ़कर ₹3,353 करोड़ हो गया, जबकि नेट NPA ₹666 करोड़ से बढ़कर ₹1,627 करोड़ रुपए हो गया.
Add Zee Business as a Preferred Source

IREDA की समीक्षा अवधि के दौरान कुल खर्च सालाना आधार पर 16.3% बढ़कर ₹1,361.38 करोड़ हो गया, जो Q2FY25 में ₹1,170.47 करोड़ था. इस पीएसयू कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 54% बढ़कर Q2FY26 में ₹776 करोड़ हो गया, जो Q2FY25 में ₹503 करोड़ था.

Ireda

सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 49.5% बढ़कर 817 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 547 करोड़ रुपए था.

शेयर का प्रदर्शन

नवरत्न पीएसयू स्टॉक के शेयर में मंगलवार को 3.6 फीसदी की तेजी आई. स्टॉक का 52 वीक हाई 234.35 रुपए है और लो 137 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 43,374.53 करोड़ रुपए है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में यह 3.60 फीसदी और एक महीने में 4.58 फीसदी तक बढ़ चुका है. हालांकि, बीते 3 महीने में यह 3.11 फीसदी और इस साल अब तक 30.52 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 30.44 फीसदी की गिरावट आई है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQs


Q1. IREDA का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट कितना रहा?
नवरत्न पीएसयू IREDA का नेट प्रॉफिट 41.5% बढ़कर ₹549 करोड़ हो गया.

Q2. इस तिमाही में IREDA की कुल आय कितनी रही?
इस दौरान IREDA की कुल आय 26.2% बढ़कर ₹2,057.3 करोड़ हो गई.

Q3. IREDA के कुल खर्च में क्या बदलाव आया?
कुल खर्च सालाना आधार पर 16.3% बढ़कर ₹1,361.38 करोड़ हो गया.

Q4. ऑपरेटिंग प्रॉफिट कितना बढ़ा?
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 54% बढ़कर ₹776 करोड़ हो गया, जो Q2FY25 में ₹503 करोड़ था.

Q5. नेट इंटरेस्ट इनकम में कितना इजाफा हुआ?
ट इंटरेस्ट इनकम 49.5% बढ़कर ₹817 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यह ₹547 करोड़ थी.

Q6. IREDA के स्टॉक पर इस रिपोर्ट का क्या असर पड़ा?
Q2 नतीजों के बाद IREDA के शेयर में 3.6% की तेजी आई और BSE पर शेयर ₹155.65 तक पहुंच गया.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6